कर्नाटक विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो गई है। अब कुछ ही दिन बचे हैं जब जनता के हाथ में सत्ता की चांभी होगी और वो निर्णय करेंगे कि ये चांभी किस पार्टी को सौंपे। इस चांभी को पाने के लिए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने दौड़ लगानी शुरू कर दी है। इस के मद्देनजर दोनों पार्टियों ने अपने-अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। शनिवार को बीजेपी ने पीएम मोदी समेत 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है। उधर, कांग्रेस ने भी अपने 22 प्रचारकों को मैदान में उतार दिया है। हालांकि कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में अभी कुछ संशय है क्योंकि इसमें खुद राहुल गांधी समेत कई दिग्गज नेताओं का नाम शामिल नहीं है।
बीजेपी के स्टार प्रचारकों में पीएम मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, नितिन गडकरी, अनंत कुमार, निर्मला सीतारमण, प्रकाश जावडेकर, पीयूष गोयल, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, स्मृति ईरानी, थावरचंद गहलोत, अनंत कुमार हेगडे, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एसएम कृष्णा, मनोज तिवारी और हेमा मालिनी शामिल हैं। वहीं कांग्रेस की इस लिस्ट में कांग्रेस नेताओं के साथ-साथ राजद नेता तेजस्वी यादव और समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव और एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के नाम भी शामिल है।
इसके अलावा कांग्रेस ने अपने पार्टी में इन नेताओं को मैदान में उतारा है। इनमें गुलाम नबी आजाद, सुशील कुमार शिंदे, सचिन पायलट, नवजोत सिंह सिद्धू, पूर्व केंद्रीय मंत्री चिरंजीवी, अशोक चव्हाण, मोहम्मद अजरूद्दीन, अशोक गहलोत, फिल्मी अभिनेत्री खुशबू, हिंदी और दक्षिण फिल्मों की अभिनेत्री नगमा, प्रिया दत्त, रेणुका चौधरी, रणदीप सुरजेवाला, राज बब्बर, शशि थरूर और ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हैं। वहीं भाजपा के सीएम पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा ने सीएम सिद्धारमैय्या के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। येदियुरप्पा के इस ऐलान का कांग्रेस ने स्वागत किया है।