उन्नाव पुलिस अभी भी बलात्कार जैसे गंभीर मामलो को गंभीरता से नही ले रही है…मुकदमा दर्ज होने के बावजूद रेप और गैंगरेप के आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं…ऐसा ही एक मामला सामने आया है सफीपुर कोतवाली के बार्ड नम्बर 11 में…जहां 38 वर्षीय महिला ने समाजवादी पार्टी के पार्षद इमरान और इसके साथी चांद मोहम्मद पर मई 2017 में रेप करने और धमकी देने का आरोप लगाया है…महिला ने उन्नाव के एसपी से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई है…इस संबंध में अक्टूबर 2017 में ही मामला दर्ज कराया गया था, लेकिन शनिवार को महिला के उन्नाव के एसपी से गुहार लगाने के बाद सुर्खियों में आ गया…एसपी कार्यालय में मीडिया से बातचीत में महिला ने आरोप लगाया कि, सपा पार्षद इमरान और उसके साथी ने उनके साथ गैंगरेप किया और उसकी फिल्म बनाकर बार-बार ब्लैकमेल कर गैंगरेप किया…और, बात नहीं मानने पर उसका अश्लील वीडियो इंटरनेट पर वायरल करने के साथ ही उसके पति और बच्चे को भी मारने की धमकी दी थी…पीड़ित महिला के मुताबिक, वह सपा पार्षद इमरान के पास राशन की पर्ची बनवाने गई थी…
महिला ने आरोप लगाया कि उन्नाव पुलिस पिछले छह महीने से कार्रवाई नहीं कर रही है…जबकि, वह एसपी और डीएम को लगातार शिकायत पत्र दे चुकी है…लेकिन सपा पार्षद इमरान और उसके साथियों ने पुलिस को दो लाख की घूस दी हैं…जिससे कि, उनके खिलाफ कार्रवाई न हो सके…पीड़ित महिला ने कहा कि उन्हें न्याय के लिए इधर से उधर दौड़ना पड़ रहा है…महिला के साथ मौजूद उनके पति ने भी इस आरोप का समर्थन किया…कहा कि सीएम से भी गुहार लगाई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई…
मीडिया में मामला आने के बाद उन्नाव के अपर पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने जांच कर कार्यवाई की बात कही है…
उन्नाव में बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर के तथाकथित गैंगरेप मामले में आज कल यह जिला देश में सुर्ख़ियों में है…बावजूद इसके उन्नाव पुलिस अभी सबक लेने को तैयार नही है…कुल मिलाकर पुलिस योगी सरकार की फजीहत ही करा रही है…
ब्यूरो रिपोर्ट एपीएन