
Virat Kohli-Shaheen Afridi: एशिया कप 2022 में इंडिया और पाकिस्तान का मुकाबला 28 अगस्त को होना है। इस मैच से पहले दोनों टीमें जमकर प्रैक्टिस कर रही है। वहीं, आज प्रैक्टिस से पहले भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के बीच की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Virat Kohli-Shaheen Afridi: अफरीदी ने विराट कोहली के लिए की दुआ
मैच से पहले विराट कोहली शाहीन अफरीदी से मिले। शाहीन चोट के कारण एशिया कप से बाहर है। इस दौरान कोहली ने उनका हाल-चाल पूछा।
कोहली ने पहले कहा- शाहीन क्या हाल है?
इस पर अफरीदी ने कहा- अभी बेहतर है इंशाल्लाह
विराट कोहली- क्या हुआ?
शाहीन अफरीदी- घुटने में चोट
विराट कोहली- टियर हो गया?
शाहीन अफरीदी- एसीएल
विराट कोहली- एसीएल कैसे
शाहीन अफरीदी- वर्ल्ड कप में, आपके लिए दुआ कर रहे हैं वापस फॉर्म में आएं।
विराट कोहली- धन्यवाद
शाहीन अफरीदी- देखना चाहते हैं आपको
विराट कोहली- धन्यवाद, अपना ध्यान रखना फिर मिलते हैं।

Virat Kohli-Shaheen Afridi: चोट के कारण शाहीन एशिया कप से बाहर
बता दें कि शाहीन अफरीदी चोट के कारण पहले ही एशिया कप से बाहर हो चुके हैं। शाहीन अफरीदी मौजूदा वक्त में पाकिस्तान के सबसे प्राइम बॉलर हैं, उनका बाहर होना पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका है। श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में टेस्ट सीरीज के समय शाहीन को चोट लगी थी, जिसके बाद से वह मैदान पर नहीं लौटे हैं। नीदरलैंड्स के खिलाफ हुई सीरीज में भी वह नहीं खेल पाए और अब एशिया कप से भी बाहर हो गए हैं। डॉक्टर ने उन्हें 4-6 हफ्ते आराम करने की सलाह दी है।
Virat Kohli-Shaheen Afridi: 41 दिन बाद खेलेंगे विराट कोहली, फॉर्म भी बेहद खराब

विराट कोहली 41 दिनों के ब्रेक के बाद सीधे पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने मैदान में उतरेंगे। उन्होंने पिछला मैच इसी साल 17 जुलाई को मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे खेला था। उस मैच में उन्होंने 17 रन ही बनाए थे। कोहली ने हाल ही में हुए इंग्लैंड दौरे पर 6 इंटरनेशनल पारियों में सिर्फ 76 रन ही बनाए थे, उन्होंने सबसे पहले एजबेस्टन टेस्ट मैच की पहली पारी में 11 और दूसरी पारी 20 रन बनाए।
कोहली फैन्स की उम्मीदें तोड़ते हुए पहले लॉर्ड्स वनडे में 16 रन बनाकर चलते बने, फिर मैनचेस्टर वनडे में कोहली 17 रन बनाकर ढेर हो गए। अब इस खराब दौर में उन्हें लंबे ब्रेक के बाद सीधे बड़े मैच में उतारना बड़ा रिस्क है।
यह भी पढ़ें:
- Irfan Pathan के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर हुआ बुरा व्यवहार, क्रिकेटर का सोशल मीडिया पर छलका दर्द
- IND vs ZIM: राष्ट्रगान से पहले मैदान में KL Rahul ने किया कुछ ऐसा, वीडियो देख फैन्स कर रहे सलाम