फिल्मों के ‘दंबंग’ सलमान खान की किस्मत का आज फैसला हो गया।..जोधपुर की अदालत ने काला हिरन शिकार केस में सलमान खान को दोषी करार दे दिया है। … इस मामले में बाकी दोषियों को अदालत ने बरी कर दिया। सलमान को 5 साल की सजा सुनाई गई है । इसके साथ 10 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है।
#BREAKING: #SalmanKhan को पांच साल की सजा, नहीं मिलेगी जमानत
#blackbuckverdict #SalmanKhan #SalmanVerdict pic.twitter.com/HYZ6w44SYy— APN न्यूज़ हिंदी (@apnlivehindi) April 5, 2018
बता दें कि इस मामले में सलमान खान समेत सभी पक्षों की सुनवाई पूरी होने और बहस के बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देवकुमार खत्री ने फैसला सुरक्षित रख लिया था…सलमान के अलावा इसमें सैफ अली खान, नीलम, तब्बू और सोनाली बेंद्रे भी आरोपी हैं। माना जा रहा था कि अगर सलमान दोषी पाए गए तो उन्हें वाइल्ड लाइफ एक्ट की धारा 149 के तहत 6 साल की सजा हो सकती है…ऐसे में सलमान के चाहने वालों से लेकर हर कोई इस खबर से अचंभित है। उनके प्रशंसकों में दुख की लहर दौड़ पड़ी है। सुनवाई के लिए सलमान खान अपनी फैमिली के साथ जोधपुर पहुंच गए थे।…जोधपुर में सलमान के साथ उनकी दोनों बहने अर्पिता और अलवीरा नजर आईं थी।…फैसले के वक्त सभी आरोपियों को कोर्ट में मौजूद रहना था।…
#blackbuckverdict: फैसले के खिलाफ सेशंस कोर्ट में करेंगे अपील, सलमान को कम से कम सजा दी जाए: सलमान के वकील #SalmanVerdict pic.twitter.com/e4GOL6NE0s
— APN न्यूज़ हिंदी (@apnlivehindi) April 5, 2018
सलमान खान पर जोधपुर शहर से सटे लूणी थाना इलाके के कांकाणी गांव में बीस साल पहले दो काले हिरणों के शिकार करने का आरोप था।..जबकि, सैफ अली, नीलम, तब्बू और सोनाली बेन्द्रे सह आरोपी थे।…इन पर आरोप था कि कांकाणा गांव में काला हिरण दिखाई देने पर इन चारों ने सलमान को उसे गोली मारने के लिए उकसाया…सुनवाई के लिए सभी आरोपी जोधपुर पहुंचे थे। …केस साल 1998 में फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ की शूटिंग के दौरान की है…जब, बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान पर काले हिरनों के शिकार का आरोप लगे…जिसमें जांच के बाद ये बात भी सामने आई थी कि, सलमान के कई और बॉलीवुड साथी नीलम, तब्बू , सोनाली बेंद्रे और सैफ अली खान भी उनके साथ जिप्सी में मौजूद थे…हालांकि सलमान पर काले हिरन के शिकार और अवैध हथियार इस्तेमाल करने का आरोप लगे थे…वहीं सलमान के साथ मौजूद साथियों पर उन्हें शिकार के लिए उकसाने के आरोप लगे थे…कुछ वक़्त पहले इन्हें अवैध हथियार और काले हिरन के केस में बरी कर दिया गया था…लेकिन, फैसले को राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे दी…चौथे कांकाणी गांव केस में कोर्ट अपना फैसला सुनाएगी…
इस दौरान सलमान पर 4 केस दर्ज किए गये थे…तीन केस काला हिरण शिकार मामले से जुड़े हैं, जबकि चौथा आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया था…सलमान खान तीन मामलों में बरी किये जा चुके हैं…लेकिन तीनों मामले ऊपरी अदालतों में अभी लंबित है…ऐसे में आज का फैसला न सिर्फ सलमान बल्कि मामले में आरोपी सभी बॉलीवुड सितारों के लिए बेहद अहम था…सबकी नजरें बॉलीवुड के दबंग सलमान खान पर कार्ट के आने वाले फैसले पर टिकी थी…सलमान को आरोपों से आजादी मिलेगी या सलमान को होगी जेल…और बाकी कलाकारों सैफ अली खान ,सोनाली बेंद्रे ,तब्बू और नीलम को भी क्लीन चिट मिलेगी या उन्हें भी जेल जाना पड़ेगा…