Maharashtra News: महाराष्ट्र सरकार राज्य में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) को लेकर एक अहम फैसला करने जा रही है। जानकारी के मुताबिक, एकनाथ शिंदे सरकार जल्द ही राज्य में लगी सीबीआई जांच पर रोक हटा सकती है। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर अभी कुछ भी नहीं कहा गया है।
दरअसल, महाराष्ट्र में शिंदे सरकार से महाविकास आघाड़ी सरकार ने सीबीआई की जांच पर रोक लगाई थी। जिसकी वजह से केंद्रीय जांच एजेंसी को जांच शुरू करने के लिए राज्य सरकार के गृह विभाग से अनुमति लेनी जरूरी होती थी। अब खबर ये आ रही है कि मौजूदा सरकार कैबिनेट बैठक में जल्द इस प्रतिबंध को हटा सकती है।

महाराष्ट्र उन कई राज्यों में से एक है, जिन्होंने अपने सीमा क्षेत्र में सीबीआई संचालन के लिए सामान्य सहमति वापस ले ली थी। जब एक सामान्य सहमति वापस ले ली जाती है तो सीबीआई को संबंधित राज्य सरकार से जांच के लिए सहमति लेने की जरूरत होती है। अगर सहमति नहीं दी जाती तो सीबीआई के पास उस राज्य में प्रवेश करने के लिए शक्ति नहीं होती।
Maharashtra News: उद्धव सरकार ने वापस ले ली थी अनुमति

बता दें कि महाराष्ट्र की महाविकास आघाड़ी सरकार ने अक्टूबर 2020 में राज्य से सीबीआई को जांच करने की अनुमति को वापस ले लिया था। हालांकि, इससे छानबीन से जुड़े केसों पर कोई खास फर्क नहीं पड़ा, लेकिन अगर सीबीआई प्रदेश में कोई नई जांच शुरू करना चाहती है तो उसे राज्य सरकार से इजाजत लेने की जरूरत होगी। जब तक की एजेंसी को कोर्ट से इसकी इजाजत ना मिल जाए।
Maharashtra News: कई राज्यों में सीबीआई जांच पर रोक
आपको बता दें कि केवल महाराष्ट्र ऐसा राज्य नहीं है जहां सीबीआई जांच पर रोक है, बल्कि नवंबर 2020 तक महाराष्ट्र के साथ मिजोरम, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, केरल और झारखंड राज्यों में भी सीबीआई जांच पर रोक है। यहां जांच करने के लिए एजेंसी को राज्य सरकार से पहले अनुमति लेनी पड़ती है। इन राज्यों में मिजोरम ऐसा राज्य है जहां बीजेपी की सरकार है।
यह भी पढ़ें:
- Supreme Court: CBI और ED निदेशकों का कितना रहेगा कार्यकाल? कोर्ट करेगा सुनवाई
- 100 करोड़ रुपये में राज्यसभा सदस्य और राज्यपाल बनाने का झांसा देता था ये गिरोह, CBI ने किया भंडाफोड़