रांची में लाइव मर्डर का मामला सामने आया है…पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है…वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स पीछे खड़ा है और उसके हाथ में पिस्तौल है…अचानक वह अपने से आगे खड़े सफेद शर्ट पहने शख्स के सिर में गोली मारता है और वह इंसान धड़ाम से जमीन पर गिर जाता है…इसके बाद उसका एक दूसरा साथी गिरे शख्स के सीने में गोली दागता है…तभी उसके कुछ और साथी वहां आते हैं फिर सभी फरार हो जाते हैं…सभी हत्यारे कुख्यात अपराधी अमन श्रीवास्तव गैंग के शूटर हैं…
तारीख 11 मार्च को रांची के नगड़ी इलाका में कुख्यात अमन श्रीवास्तव गैंग के शूटर्स ने बीजेपी नेता पंकज गुप्ता को दिनदहाड़े गोलियों से छलनी कर दिया…अब छह आरोपी पुलिस के शिकंजे में हैं और उनके कब्जे से एके 47, 6 पिस्तौल, 17 लाख रुपये और 40 मोबाइल फोन के साथ ही भारी मात्रा में गोली और विस्फोटक बरामद किया गया है…
पुलिस की थ्योरी के मुताबिक, कुख्यात अमन श्रीवास्तव गैंग ने अपने विरोधी विकास तिवारी गैंग के 40 सदस्यों को चुन-चुनकर मारने की योजना बनाई थी…इसके लिए भारी मात्रा में हथियार और रुपए इकट्ठे किए थे और योजना के तहत मनोज शुक्ला को मारने की योजना थी…लेकिन, अमन श्रीवास्तव गैंग के शूटर्स ने एक गलत निशानदेही पर बीजेपी नेता पंकज गुप्ता की हत्या कर दी…अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद एसएसपी कुलदीप दिवेदी ने बीजेपी नेता पंकज गुप्ता की हत्या का खुलासा करने का दावा किया है…लेकिन, रांची एसएसपी के दावे पर यकीन करना मुश्किल हो रहा है…क्योंकि अपराधियों ने बीजेपी नेता को पूरी तरह देख-परखकर गोलियां मारी थीं…
सत्ताधारी दल के नेता की हत्या के बाद दबाव में जागी पुलिस ने छापेमारी की और इसके पहले कि ये अपराधी कोई और मर्डर करते पुलिस के हत्थे चढ़ गए…राजधानी रांची में गैंगवार कोई नई बात नहीं है… लेकिन इसमें सरेबाजार निर्दोष की हत्या से पुलिस का निकम्मापन जग जाहिर हो गया है…
ब्यूरो रिपोर्ट एपीएन