ये हैं देहरादून के डॉक्टर वृज मोहन शर्मा…इनके घर में सस्ते एलईडी बल्ब बन रहे हैं…डॉक्टर शर्मा का लक्ष्य गरीबों के घर में उजाला फैलाना है…इन्होंने 28 गांवों को रोशन करने की ठानी है…जिसके लिए इन्हें 50 हजार बल्ब घर-घर में लगाने हैं…डॉक्टर शर्मा अभी तक 80 प्रतिशत सफलता हासिल कर चुके हैं…इनके परिजन और कई युवा इनके इस सामाजिक कार्य में भागीदारी निभा रहे हैं…इस काम में इनकी मदद कई विद्यार्थी बिना किसी वेतन के वालिंटिय़र के रुप में कर रहे हैं… वृज मोहन शर्मा एलईडी बल्ब को बनाने के बाद बेचते नहीं है…बल्कि गरीबों के घर में उजाला और उनके चेहरों पर मुस्कान लाते हैं…
एक तरफ केंद्र की मोदी और उत्तराखंड की त्रिवेंद्र सरकार उर्जा की बचत और ज्यादा रोशनी के लिए लोगों को एलईडी बल्ब पर सब्सिडी दे रही है…त्रिवेंद्र सरकार का लक्ष्य प्रदेश के हर गांव तक बिजली को पहुंचाने की है… सरकार कामयाब होती है की नहीं यह आने वाले सालों में पता चल जायेगा…वही केंद्र सरकार द्वारा देशभर में एलईडी लाइटों को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रम भी चलाये जा रहे हैं….प्रदेश सरकार भी एलईडी लाइटों को बढ़ावा देने की बात कर रही है…इसके तहत ही सड़कों से सोडियम लाइटों को हटाकर एलईडी लाइट्स लगाई जा रही हैं…
डॉक्टर वृज मोहन शर्मा की इस शानदार पहल से करीब 1 करोड़ यूनिट बिजली बचाई जा सकेगी…फिलहाल डॉक्टर शर्मा के बांटे गए एलईडी बल्बों से करीब 70 लाख यूनिट बिजली बच रही हैं…शर्मा के समाजसेवा में प्राइवेट कंपनियां भी उनका साथ दे रहीं हैं…