Health News: दिल्‍ली में बढ़ रहा कोविड मरीजों का ग्राफ, 6 माह बाद 700 से अधिक संक्रमित अस्‍पतालों में भर्ती

Health News: दिल्‍ली सरकार स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 10 दिनों में ही कंटेनमेंट जोन की संख्‍या बढ़कर 80 पहुंच गई है।

0
205
Health News
Health News

राजधानी दिल्‍ली में कोविड मरीजों का लगातार बढ़ता ग्राफ चिंता का विषय है। जानकारी के अनुसार 6 माह बाद यहां के अस्‍पतालों में करीब 700 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज अस्‍पतालों में भर्ती हैं। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 11 फरवरी 22 को करीब 592 कोरोना संक्रमित अस्‍पताल में भर्ती थे।मरीजों की बढ़ती तादाद को देखकर अब प्रशासन भी सतर्क हो गया है। लिहाजा कंटेनमेंट जोन के साथ ही टीकाकरण एवं निगरानी पर भी ध्‍यान दिया जा रहा है।

Health News
Health News.

Health News: कंटेनमेंट जोन की संख्‍या बढ़कर 80 हुई

दिल्‍ली में कोरोना संक्रमित बढ़ने के साथ ही कंटेनमेंट जोन की संख्‍या में तेजी से बढ़ी है। दिल्‍ली सरकार स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 10 दिनों में ही कंटेनमेंट जोन की संख्‍या बढ़कर 80 पहुंच गई है। दिल्‍ली सरकार स्‍वास्‍थ्‍य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 10 दिनों में ही कंटेनमेंट जोन की संख्‍या बढ़कर 80 पहुंच गई है।दिल्‍ली में बीते मंगलवार रात तक कुल 253 कंटेनमेंट जोन थे, जबकि 31 जुलाई को इनकी संख्‍या 170 थी।देश में मंगलवार को मिले 16, 047 कोरोना संक्रमितों में 15 फीसदी अकेले दिल्‍ली में मिले हैं।

Health News: मृत्‍यु दर में इजाफा नहीं

स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि दिल्‍ली में कोरोना का संक्रमण बढ़ा है। बावजूद इसके मृत्‍यु दर में इजाफा नहीं हुआ है। लोगों को बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है। भीड़भाड़ में जाने से पूर्व मास्‍क जरूर लगाएं, एहतियात बरतें।

Health News: ओमीक्रोन का नया सब-वैरिएंट मिला

दिल्‍ली में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों के पीछे ओमीक्रोन का नया सब-वैरिएंट 2.75 वजह हो सकता है। दिल्‍ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्‍पताल में कोरोना के नमूनों की जीनोम सीक्‍वेंसिंग जांच में इस नए वैरिएंट की पुष्टि हुई है। डॉक्‍टर्स का कहना है कि इस वायरस का संक्रमण तेजी के साथ फैलता है। ये उन्‍हें भी संक्रमित कर सकता है जिन्‍होंने कोरोना का टीका लगवाया हुआ है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here