भारत और इजरायल के बीच संबंधों का एक नया अध्याय उस वक्त लिखा गया, जब एयर इंडिया का विमान पहली बार सऊदी अरब के आसमान से होते हुए बेन गुरियन एयरपोर्ट पहुंचा.. इतिहास में ये पहला मौका है, जब सऊदी अरब ने इजरायल जाने वाले विमान को अपने आसमान से गुजरने की इजाजत दी.. हाल ही में सऊदी ने इस बात के संकेत दिए थे कि भारत से इजरायल और इजरायल से भारत जाने वाली उड़ानें उसके इलाके से उड़कर जा सकेंगी..
अब विमान 7.25 घंटे में भारत से इजरायल पहुंचेगा.. दोनों देशों के बीच उड़ान भरने वाले इजरायल की राष्ट्रीय विमानन कंपनी एल अल के विमान के मुकाबले एयर इंडिया को अब 2.10 घंटे कम समय लगेगा.. कई अरब और इस्लामिक देशों ने इजरायल को मान्यता नहीं दी है। यही कारण है कि ये देश वहां के लिए विमान सेवाओं को अपने एयरस्पेस का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं देते हैं। इजरायल पहुंचने के लिए एयर इंडिया का विमान ओमान, सऊदी अरब और जार्डन के ऊपर से गुजरेगा..
दिल्ली-तेल अवीव सीधी सेवा से दोनों देशों के बीच पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। इसके साथ ही आपसी कूटनीतिक रिश्ता भी नए स्तर पर पहुंचेगा। विमान हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को उड़ान भरेगा। गुरुवार को एआई 139 सुबह छह बजे रवाना हुआ, लेकिन 25 मार्च से ग्रीष्म कालीन समय संचालन में आने के बाद विमान रवाना होने का समय सुबह 4.50 होगा.. इस मार्ग पर भारतीय सरकारी विमान कंपनी 256 सीटों वाला बोइंग 787 ड्रीमलाइनर संचालित करेगा..
ब्यूरो रिपोर्ट, एपीएन