बॉलीवुड की क्वीन और हर सवाल का जवाब अपने बेबाक अंदाज में देने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत से अपनी जिंदगी से जुड़े कई बड़े खुलासे किए।
उन्होंने कहा कि प्यार के मामले में वो हमेशा हार जाती है। कंगना ने कहा, “मेरे कई अफेयर रहे हैं। हर ब्रेक अप के बाद लगता है कि अब मेरी लव लाइफ खत्म हो गई। लेकिन, ब्रेक अप के तीन महीने के अंदर फिर से प्यार हो जाता है। मेरे लिए प्यार सिर्फ फिजिकल नहीं है, यह स्पिरिचुअल भी है। यह एक बेहतरीन अनुभव है।”
कंगना ने समिट में कहा कि, “मैंने हमेशा दिल से प्यार किया, लेकिन लोगों ने हर बार लोगों ने मेरे साथ धोखा किया। मुझे छोड़ दिया। मेरे साथ ये इतने बार हो चुका है कि अब मुझे लगता है कि मैं ही लूजर हूं। हर बार मुझे डंप किया जाता है।”
वहीं कंगना रनौत ने ऋतिक रोशन के साथ रिलेशनशिप के सावल पर उन्होंने कहा, “मेरा बॉयफ्रेंड पूछता है कि मुझे उसकी जिंदगी के बारे में सबकुछ कैसे पता चलता है। यह टेलिपैथी है शायद, या शायद ब्लैक मैजिक। मेरे प्यार को लोग साइको लव कहते हैं।
उन्होंने कहा, “मैं ऋतिक रोशन कॉन्ट्रोवर्सी को पीछे छोड़ चुकी हैं। अब मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग मुझे विच कहते हैं। मैंने लोगों के बारे में सोचना बंद कर दिया है।”
राष्ट्रवादिता को लेकर कंगना का कहना है, “नेशनलिस्ट होने और फंडामेंटलिस्ट होने में अंतर है। मैं धर्म पर यकीन नहीं रखती, जो मेरा देश है मैं वही हूं। आप अपने देश से शर्मिंदा क्यों हैं? जब अमेरिका अपने देश के नेशनल एंथम के साथ खड़े होते हैं तो हम क्यों नहीं हो सकते?” कंगना ने आगे कहा कि ‘हमें अमरिका के लोगों से सबक लेने की जरूरत है
कंगना ने इसके बाद कहा कि ‘मैं पीएम मोदी की बड़ी प्रशंसक हूं। एक महिला होने के नाते मुझे लगता है कि हमें एक सही मॉडल की जरूरत है और मुझे लगता है कि वह एक अच्छे रोल मॉडल हैं’।
कंगना जल्द ही फिल्म ‘मणिकर्णिका’ में रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में नजर आने वाली हैं। कंगना अपनी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं और यह फिल्म उनका ड्रीम प्रोजेक्ट है। कंगना की यह फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज हो सकती है।