इंडिगो और गोएयर की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। विमानों की कमी के कारण इंडिगो एवं गो एयर ने इस महीने अपनी 600 से अधिक उड़ानों को रद्द करने का फैसला किया है। इनमें इंडिगो की 488 और गो एयर की 138 फ्लाइट शामिल है। दोनों विमानन कंपनियां रोजाना औसतन 1200 से अधिक उड़ानों का संचालन करती हैं।
उड़ान रद करने के फैसले की जानकारी इंडिगो और गो एयर ने अपनी-अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर दी है। माना जा रहा है कि खराब इंजन के कारण 11 ए320 नियो जहाजों को उड़ान भरने से रोका जा रहा है। इन इंजनों में टेक ऑफ से ठीक पहले या उड़ान के दौरान हवा में अपने आप बंद होने की शिकायत आ रही थी। इंडिगो के पास आठ और गोएयर के पास तीन ए-320 नियो इंजन वाले प्लेन हैं।
ऐसे में जिन यात्रियों ने पहले टिकट बुक करा रखे थे उनके लिए तुरंत कोई संभावित मुआवजा या फिर कोई दूसरा विकल्प उपलब्ध नहीं कराया गया है।
वहीं घरेलू विमानन बाजार में एक बड़ी हिस्सेदारी रखने वाली इंडिगो ने 15 मार्च से 31 मार्च के बीच करीब 488 फ्लाइट्स को कैंसिल करने की घोषणा की है। उधर गो एयर ने 15 से 22 मार्च के बीच करीब 138 फ्लाइट्स रद्द करने का फैसला किया है। ये जानकारी दोनों की विमानन कंपनियों की वेबसाइट पर दी गई है।
नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को सौंपे ब्योरे के अनुसार, इंडिगो 15 से 21 मार्च के बीच अपनी 36 रोजाना उड़ानों का संचालन नहीं करेगी। इसी प्रकार गो एयर ने डीजीसीए को बताया है कि विमानन कंपनी 16 से 24 मार्च के बीच अपनी 7 रोजाना उड़ानों का संचालन नहीं करेगी।
ब्यूरो रिपोर्ट,एपीएन