Jayant Sinha: संसद का मानसून सत्र चल रहा है। जिसमें विपक्ष लगातार मंहगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने की कोशिश कर रहा है। इसी बीच भाजपा सांसद जंयत सिन्हा ने सोमवार सदन में कहा कि देश में विपक्ष को महंगाई ढूंढ़ने से भी नहीं मिल रही है क्योंकि मंहगाई है ही नहीं।

Jayant Sinha ने केजरीवाल पर कसा तंज
इस दौरान भाजपा सांसद सिन्हा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘रेवड़ी कल्चर’ वाले एक बयान का हवाला देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि दिल्ली वालों को एक ऐसा हलवाई मिला है जो जलेबी ही तलता रहता है और अब वह अपनी कढ़ाई लेकर गुजरात और हिमाचल प्रदेश में घूम रहा है।

सांसद जयंत सिन्हा कहना था कि विपक्ष के लोग महंगाई की बात कर रहे हैं, लेकिन उन्हें अपने शासन वाले राज्यों में महंगाई देखनी चाहिए। उन्होंने महंगाई के मोर्चे पर केंद्र सरकार के प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘जरूरी वस्तुओं की कीमत पर इस सरकार का नियंत्रण अतुलनीय और अकल्पनीय है। आपके समय में ऐसा नहीं था। उन्होंने कहा कि आज गरीब की थाली आंकड़ों से नहीं, वस्तुओं से भरी हुई है। सिन्हा ने कहा, विपक्ष महंगाई ढूंढ़ रहा है, लेकिन महंगाई नहीं मिल रही है क्योंकि महंगाई है ही नहीं।

भाजपा सांसद ने कहा कि आम जनता के नजरिये से देखें तो पता चलेगा कि हमने उसकी थाली भर दी है। न सिर्फ थाली भर दी है, बल्कि गरीब के घर में बैंक का खाता पहुंचा दिया, बिजली पहुंचा दी, शौचालय पहुंचा दिया। पांच लाख रुपये का आयुष्मान बीमा दिया है।
संबंधित खबरें…
जनधन ने न केवल मंहगाई कम की, बल्कि तंबाकू की बिक्री में भी लगाया लगाम: SBI रिपोर्ट