CWG 2022 Day 5: आज बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स का पांचवां दिन है। अब तक भारत 3 गोल्ड सेमत कुल 9 मेडल अपने नाम कर चुका है। वहीं, आज भारत 9 नए मेडल के लिए मैच खेलने वाला है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आज कई मेडल देश के नाम हो सकता हैं।
आपको बता दें, पांचवें दिन बैडमिंटन में मिक्स्ड टीम गोल्ड मेडल के लिए मलेशिया से भिड़ेगी। इसके साथ ही लॉन बॉल में भी आज भारतीय टीम गोल्ड मेडल के लिए मैच खेलेगी। वहीं आज शाम तक टेबल टेनिस में भी मेडल आने की पूरी उम्मीद है।
CWG 2022 Day 5: पूरा शेड्यूल
बैडमिंटन
- मिक्स्ड टीम गोल्ड मेडल मैच
इंडिया vs मलेशिया - टेबल टेनिस मिक्स्ड टीम गोल्ड मेडल मैच
इंडिया vs सिंगापुर
तैराकी
पुरुष
- 200 मीटर बैकस्ट्रोक – हीट दो श्रीहरि नटराज
- 1500 मीटर फ्रीस्टाइल – हीट एक – अद्वैत पेज
- 1500 मीटर फ्रीस्टाइल – हीट दो – कुशाग्र रावत
कलात्मक जिम्नास्टिक
पुरुष
- वॉल्ट फाइनल – सत्यजीत मंडल
- पैरलेल बार- फाइनल – सैफ तंबोली
मुक्केबाजी
- 63.5-67 किग्रा (वेल्टरवेट) – प्री-क्वार्टर फाइनल – रोहित टोकस
लॉन बॉल
महिला
- फोर स्पर्धा – स्वर्ण पदक मैच
- पेयर स्पर्धा – पहला दौर
- ट्रिपल स्पर्धा – पहला दौर
पुरुष
- सिंगल स्पर्धा – पहला दौर
- फोर स्पर्धा – पहला दौर
- ट्रिपल स्पर्धा – दूसरा दौर
हॉकी
- महिला पूल ए – भारत बनाम इंग्लैंड
एथलेटिक्स
पुरुष
- लंबी कूद क्वालिफाइंग दौर – एम श्रीशंकर, मोहम्मद अनस याहिया
- ऊंची कूद क्वालिफाइंग दौर – तेजस्विनी शंकर
महिला
- चक्का फेंक फाइनल – सीमा पूनिया, नवजीत कौर ढिल्लों
स्क्वैश
- महिला एकल प्लेट सेमीफाइनल – सुनयना सारा कुरुविला
- पुरुष एकल सेमीफाइनल – सौरव घोषाल
वेटलिफ्टिंग
महिला
- 76 किग्रा – पूनम यादव
- 87 किग्रा – उषा बन्नौर एनके
पुरुष
- 96 किग्रा – विकास ठाकुर
संबंधित खबरें:
- Commonwealth Games 2022 Live Updates: Achinta Sheuli ने भारत को दिलाया तीसरा गोल्ड, यहां देखें मेडल टैली
- Commonwealth Games 2022: मुक्केबाजी से लेकर टेबल टेनिस तक भारतीय खिलाड़ियों का जलवा बरकरार
- Commonwealth Games 2022: Gymnastic और Cycling में बेहद दिलचस्प होगा मुकाबला, पदक के लिए पसीना बहा रहे खिलाड़ी