उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में एक बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। जिसमें मौके पर ही 13 लोगों की मौत हो गई जबकि 14 यात्री गंभीर रुप से घायल हो गए जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।
दरअसल, बस सल्ट से रामनगर आ रही थी और टोटाम के पास रामनगर-अल्मोड़ा रोड़ पर बस अनियंत्रित हो कर खाई मे गिर गई। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची और राहत कार्य शुरु किया।
बता दें कि बस में 27 लोग सवार थे जिसमें 13 लोगों की मौके पर मौत हो गई और 14 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है। जिनके इलाज के लिए उन्हें रामनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं अस्पताल में एक घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं चार घायलों को हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया गया।
बता दें कि सभी घायलों और शवों को निकाला जा चुका है। शवों को भतरौजखान अस्पताल में भिजवा दिया गया है, जहां शवों का पोस्टमार्टम किया जाए गा। इस हादसे में बस चालक की भी मौके पर मौत हो गई है।
अल्मोड़ा के कालीधार-मुहाना में हुई सड़क दुर्घटना से व्यथित हूं। हादसे में मृतकों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। घायलों के उचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
— Trivendra S Rawat (@tsrawatbjp) March 13, 2018
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अल्मोड़ा में हुए बस हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने हादसे में घायलों के जल्द ठीक होने की कामना भी की है। मुख्यमंत्री ने घटना का पता चलते ही अल्मोड़ा और नैनीताल के डीएम से राहत-बचाव कार्य की जानकारी ली और कहा कि बचाव कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके अलावा सीएम ने राहत राशि भी तत्काल वितरित करने के निर्देश दिए हैं।
इसके अलावा केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने सड़क हादसे पर शोक जताया। फिलहाल राहत और बचाव का काम जारी है।