बॉलीवुड में अपने दमदार एक्टिंग से एक अलग पहचान बनाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक ऐसे मामले में फंस गए हैं जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा। पुलिस ने इस मामले में उनको नोटिस भी भेजा है। दरअसल, नवाजुद्दीन के बारे में खबरे आ रही हैं कि उन्होंने अपनी पत्नी की जासूसी कराई है। इस मामलें में महाराष्ट्र के ठाणे की क्राइम ब्रांच ने 11 लोगों को हिरासत में लिया है। साथ ही अभिनेता को भी पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया है। अभिनेता पर आरोप है कि उन्होंने पत्नी की जासूसी के इरादे से उनके कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स निकलवाए थे। ठाणे के क्राइम ब्रांच ने अवैध रूप से कॉल डिटेल रिकार्ड्स (सीडीआर) निकलवाने वाले एक रैकेट की धर-पकड़ की। इसी पड़ताल में उनका नाम भी सामने आया है।
हर फिल्म में अपने एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले नवाज की जिंदगी में फिलहाल उथल-पुथल मची है। ठाणे की पुलिस जासूसी के मामले में उनके पीछे पड़ गई है। पुलिस ने जिन 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने आरोप लगाए कि वह अपनी पत्नी की जासूसी करा रहे थे। इसीलिए ठाणे क्राइम ब्रांच ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को भी जांच के लिए बुलाया था, लेकिन कुछ वजहों से वे जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हो सके। आरोपियों का कहना है कि नवाज ने किसी जासूस की मदद से पत्नी अंजलि सिद्दीकी की फोन कॉल डिटेल और एसडीआर निकलवाई है।
बता दें कि भोपाल के जबलपुर की रहनेवाली अंजलि से उनकी दूसरी शादी हुई है। किस वजह से नवाज ने पत्नी का कॉल डिटेल निकलवाया था इस पर रहस्य बना हुआ है। ठाणे पुलिस इस राज पर से पर्दा उठाने की कोशिश में जुट गई है।