Agniveer Exam 2022: अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती के लिए आज 24 जुलाई से परीक्षा शुरू हो गई है। इस योजना के तहत आर्मी, एयरपोर्स और नेवी में जवानों की भर्तियां होने वाली है। इसमें युवाओं को 4 साल के लिए शामिल किया जाएगा। हर साल इस योजना के तहत 40 से 50 हजार युवाओं को नौकरी मिलेगी। जो भी युवा इसका हिस्सा रहेंगे वह अग्नीवीर कहलाएंगे। परीक्षा कई चरणों में 31 जुलाई तक आयोजित होने वाली है।
परीक्षा का आयोजन शिप्ट के हिसाब किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 8:45 से शुरू होगी। दूसरी शिफ्ट की परीक्षा सुबह 11:30 बजे और तीसरी शिफ्ट 3:15 मिनट पर होगी। भारतीय नौसेना को इसके लिए 3 लाख से अधिक आवेदन मिले हैं।
Agniveer Exam 2022: क्या है भर्ती प्रक्रिया?
बता दें कि 23 जुलाई को अग्निवीरों की भर्ती परीक्षा के लिए एडिमिट कार्ड जारी किए गए थे। युवा आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा दो फेज में करवाई जाएगी। फेज-1 और फेज-2 में पास होने वाले युवाओं को फिजिकल फिटनेस टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। जिसके बाद युवाओं को फिजिकल टेस्ट में 1.6 मीटर की दौड़ (Race) 6 मिनट में पूरी करनी होगी। वहीं 20 स्क्वॉट्स, 10 पुशअप्स और 10 सिट अप. लगाने होंगे। अंत में आवदेकों का मेडिकल टेस्ट होगा। जिसके बाद उन्हें नौकरी मिलेगी।
कितना होगा वेतन?
अग्निवीरों के वेतन की बात करें तो अग्निवीरों ( Agniveers) को भर्ती के पहले साल प्रति माह 30 हजार रुपए सैलरी दी जाएगी। वहीं, दूसरे साल अग्निवीरों की सैलरी बढ़कर 33 हजार और तीसरे साल 36.5 हजार हो जाएगी। चौथे साल अग्निवीरों को 40 हजार रुपये दी जाएगी।
हालांकि, इनकी सैलरी से सेवानिधि पैकेज के लिए हर बार 30 प्रतिशत हिस्सा काटा जाएगा। जैसे – अगर पहले साल प्रति माह 30 हजार रुपए सैलरी दी जाती है, तो इसमें से 30 प्रतिशत यानी 9 हजार रुपए काट कर 21 हजार रुपए सैलरी अग्निवीरों को दी जाएगी। काटी गई 30 प्रतिशत सैलरी यानी 9 हजार रुपए अग्निवीर कॉर्प्स फंड में जमा किए जाएंगे और इतनी ही राशि इस फंड में सरकार भी डालेगी।
संबंधित खबरें: