Cryptocurrency News: क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में निवेश करने वाले लोगों के लिए एक खुशखबरी आयी है। काफी समय से क्रिप्टो मार्केट में कोई खास बदलाव नहीं देखा गया, लेकिन शनिवार के दिन सभी बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बदलाव के साथ हरे रंग के निशान में कारोबार करती नजर आई। पिछले 24 घंटों की बात करे तो ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप 0.71 फीसदी बढ़कर 929.85 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। वहीं कुल क्रिप्टो मार्केट वॉल्यूम में 9.88 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है और यह 64 अरब डॉलर पर आ गई है। सभी स्टेबाल कॉइन का टोटल वॉल्यूम 58.23 अरब डॉलर है। जो कि कुल क्रिप्टो मार्केट के पिछले 24 घंटे के वॉल्यूम का 90.99 फीसदी है।
बिटकॉइन की बात करें तो इसकी कीमतें शनिवार को 16.84 लाख रुपये के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई दी। CoinMarketCap के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में बिटकॉइन की बाजार में हिस्सेदारी में 0.16 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। हालांकि खबर ये भी है कि क्रिप्टो मार्केट में अभी कुछ दिनों तक हल्के- फुल्के बदलाव ही हो सकते है और आने वाले दिनों में कई समस्याएं निवेशकों को देखने को मिल सकती है।
Cryptocurrency News: क्रिप्टो मार्केट में इन बदलावों से हो सकता है सुधार!
क्रिप्टो मार्केट को लेकर कई दावे किए जा रहे हैं। इसे लेकर दावा है कि अगर क्रिप्टोकरेंसी मार्केट रेगुलराइज कर दिया जाए तो बिटकॉइन की वैल्यू 4 गुना बढ़ सकती है क्योंकि बिटकॉइन के रेगुलेशन से इसमें संस्थागत निवेश बढ़ जाएगा। जिससे काफी फायदा देखने को मिल सकता है।
बात करें अगर क्रिप्टोकरेंसियों के आज के बदलाव की तो Ethereum की कीमत 98,699 रुपये में नजर आ रही है। जिसमें 1.75 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं Cardano गिरावट के साथ 35.9000 रुपये पर नजर आ रहा है। जबकि Tether 81.61 रुपये के साथ मार्केट में गिरावट के साथ चल रहा है। Binance Coin को देखे तो 19,251.92 रुपये के साथ इसमें भी गिरावट देखी गई है। इसी तरह Dogecoin 5.1301 रुपये के साथ गिरावट दर्ज करता नजर आ रहा है।
संबंधित खबरें: