रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रेलवे की फ्लेक्सी किराया प्रणाली में बदलाव के संकेत दे दिए हैं। पीयूष गोयल ने बताया, कि फ्लेक्सी फेयर प्रणाली को डायनेमिक फेयर प्रणाली में बदलने की तैयारी की जा रही है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि यात्रियों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ राजस्व में भी बढ़ोतरी की जा सके।

यह भी पढ़े: अब ट्रेन में भी खा पाएंगे होटल का लजीज खाना, एप से होगा आर्डर

राज्यसभा में बजट के ठीक एक दिन बाद एक प्रश्न का उत्तर देते हुए पीयूष ने बताया कि रेल मंत्रालय वर्तमान में इस्तेमाल की जा रही फ्लेक्सी किराया प्रणाली में बदलाव करने पर विचार कर रहा है। फ्लेक्सी फेयर प्रणाली को डायनेमिक फेयर प्रणाली में बदलने के लिए मंत्रालय को विस्तृत रिपोर्ट भी मिल चुकी है। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि किस तरीके से ट्रेन टिकटों की डायनमिक प्राइजिंग तय की जा सकती है।

यह भी पढ़े: रेल टिकट बुक कराने के लिए आधार अनिवार्य नहीं: रेल राज्य मंत्री

राजसभा में प्रश्नोत्तरी के दौरान रेल मंत्री पियूष गोयल ने कई सवालों के जवाब दिए। इस दौरान जब भाजपा सांसद राम विहार और कुछ अन्य सदस्यों ने फ्लेक्सी फेयर के संबंध में सवाल खड़े किए तो गोयल ने बताया, फ्लेक्सी किराया प्रणाली के तहत कई ऐसे मौके भी आए जब कीमतें उच्च स्तर तक बढ़ गई थीं। इसलिए फ्लेक्सी किराया प्रणाली में बदलाव पर विचार किया जा रहा है, जिससे डायनेमिक फेयर प्रणाली के जरिए मुनाफा सुधारने में भी मदद मिलेगी। इसके तहत समय और मांग के मुताबिक किराया निर्धारण किया जाएगा। उन्होंने बताया, डायनेमिक फेयर प्रणाली के तहत मांग और उपलब्धता के आधार पर टिकट का किराया कम और ज्यादा होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here