ब्रिटेन में लोग इतने व्यस्त हो गए हैं कि वो धीरे-धीरे डिप्रेशन के शिकार होते जा रहे हैं। लोगों के पास रिश्तेदारों से मिलने का टाइम नहीं है और जिसके पास टाइम है, उनके रिश्ते इतने मजबूत नहीं है कि वो एक-दूसरे से मिलना पसंद कर सकें। हालत इतने नाजुक हो चुके हैं कि अब सरकार को इसके लिए अलग से एक मंत्रालय बनाना पड़ रहा है। अकेलेपन और डिप्रेशन से निपटने के लिए ब्रिटेन सरकार ने बुधवार को नए मंत्रालय का गठन करते हुए खेल और सिविल सोसायटी मंत्री ट्रेसी क्राउच को इसका प्रभार सौंपा है। ये एक ऐसा मंत्रालय होगा जो अपनी ज़िंदगी से उदास और हताश हुए लोगों का ख्याल रखेगा। ताकि लोगों में डिप्रेशन और स्ट्रेस को कम किया जा सके। ऐसे में ये देश के पहले ऐसे मंत्री हैं जो ना सिर्फ लोगों को अकेलेपन से निपटने में मदद करेंगे बल्कि ऐसे लोग जिन्हें समाज से अलगाव हो गया है उनकी भी मदद करेंगे।
ब्रिटेन में एक रिसर्च के मुताबिक करीब 90 लाख लोग अकेलेपन और अवसाद के शिकार हैं। प्रधानमंत्री थेरेसा मे के ऑफिस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यह मंत्रालय लेबर पार्टी की 41 वर्षीय सांसद जो कॉक्स की याद में बनाया गया है। सांसद जो कॉक्स ने पूरे देश में बढ़ते अकेलेपन को दूर करने के लिए खुद को समर्पित कर दिया था। ब्रिटिश सरकार के इस फैसले की काफी सराहना हो रही है। अफसोस की बात ये है कि जो कॉक्स की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी।
ब्रिटेन में 18 से 34 की उम्र के करीब 85 फीसदी विकलांग युवा अकेलेपन की बीमारी से ग्रस्त हैं। वहीं दुनिया की बात करें तो विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के ताजा अनुमानों के मुताबिक, दुनियाभर में 30 करोड़ से अधिक लोग डिप्रेशन से ग्रस्त हैं।