दूसरे राज्यों की जनता का हालचाल पूछने के बाद अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी का दौरा करने पहुंचे हैं। राहुल का यह दौरा दो दिन का है, इस दौरान उनके कई कार्यक्रम हैं। राहुल के इस दो दिवसीय दौरे को लेकर तैयारियां हो चुकी हैं और पार्टी के समर्थकों में खासा उत्साह नजर आ रहा है। उनके इस दौरे को लेकर एसपीजी ने भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। राहुल अपने इस दौरे पर रोड शो भी करेंगे। लेकिन राहुल के पहुंचने पर अमेठी की सियासत गरमा गई है। कांग्रेस समर्थकों ने राहुल को भगवान का दर्जा दे दिया है। कांग्रेस के पोस्टर्स में राहुल गांधी को राम, कृष्ण और अर्जुन के रूप में दिखाया गया है। हालांकि, अमेठी में राहुल गांधी के लापता होने के पोस्टर भी लगे हैं। अमेठी में कुछ पोस्टरों पर राहुल गांधी को राम दिखाया गया है तो इसी पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दस सिर वाले रावण के रूप में दर्शाया गया है।

कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने के बाद राहुल गांधी पहली बार अमेठी दौरे पर जा रहे हैं। राहुल पहले दिल्ली से लखनऊ पहुंचे जहां से वो अमेठी के लिए रवाना हो गए। अमेठी के बीच रायबरेली में भी वो रुके जहां उनका जोरदार स्वागत हुआ। इसके बाद जैसे ही वो निगोहां पहुंचे यहां उन्होंने अपना काफिला रुकवाकर हनुमान मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद चाय और पकौड़ी का नाश्ता भी किया।  राहुल गांधी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। उनके दो दिवसीय दौरे के दौरान ही जिले में जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक भी होगी।

कांग्रेस के एक नेता ने बताया, “राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र में आगमन को लेकर कांग्रेस में खासा उत्साह है। पार्टी नेता व कार्यकर्ता राहुल गांधी के इस दौरे को यादगार बनाने में अभी से जुट गए हैं।” दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को राहुल गांधी गेस्ट हाउस में सुबह 9 बजे से 10 बजे तक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here