
Landslide in Manipur: मणिपुर के नोनी जिले में जिरीबाम- इंफाल रेलवे लाइन के पास लैंडस्लाइड से भारी तबाही मच गई है। लैंडस्लाइड सेना के टेरिटोरियल कैंप के पास ही हुई। इस हादसे में अबतक 7 लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं 45 लोगों के लापता होने की बात कही जा रही है।
टेरिटोरियल आर्मी कैंप से फिलहाल 2 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई है। वहीं 20 लोग लापता बताए जा रहे हैं। गांववालों ने एक बच्चे समेत 5 लोगों के लापता होने की जानकारी दी है। इसके साथ ही रेलवे स्टाफ के 7 लोग भी लापता हैं। कुल मिलाकर 45 लोग इस हादसे के बाद से लापता हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार अब तक 19 लोगों को बचा लिया गया है। सभी का इलाज नोनी आर्मी मेडिकल यूनिट में किया जा रहा है।

Landslide in Manipur: राहत-बचाव कार्य जारी
जानकारी के मुताबिक भारी लैंडस्लाइडिंग से इजेई नदी पूरी तरह से बाधित हो गई है। इस बीच, पीआईबी रक्षा विंग ने अपने बयान में कहा कि भारतीय सेना और असम राइफल्स के जवानों ने बड़े पैमाने पर बचाव कार्य जारी किया हुआ है। साइट पर मौजूद इंजीनियर संयंत्र उपकरणों को बचाव कार्य में लगाया गया है।

वहीं दूसरी ओर इस हादसे में भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। नॉर्दन फ्रंटियर रेलवे सीपीआरओ ने हादसे को लेकर बयान जारी कर कहा है, “लगातार हो रही बारिश के कारण बड़े पैमाने पर लैंडस्लाइड से जिरीबाम- इंफाल नई लाइन परियोजना के तुपुल स्टेशन की इमारत को नुकसान पहुंचा है। लैंडस्लाइड से ट्रैक निर्माण और मजदूरों के कैंप को काफी नुकसान हुआ है। इस हादसे के बाद फिलहाल अभी भी राहत कार्य जारी है।
Landslide in Manipur: बारिश के कारण बचाव कार्य में परेशानी

मणिपुर में आज हुए इस हादसे में अब तक 19 लोगों को बचाया जा चुका है। सुबह 5:30 बजे से ही राहत बचाव का काम जारी है। हालांकि खराब मौसम और बारिश के कारण बचाव दल को अपना काम करने में काफी परेशानी हो रही है। सेना के हेलीकॉप्टर बचाव के लिए तैयार हैं। जैसे ही मौसम सही होगा ये हेलीकॉप्टर अपने काम में लग जाएंगे।
संबंधित खबरें:
- Assam, Nagaland और Manipur में AFSPA का क्षेत्र हुआ कम, गृह मंत्री Amit Shah ने PM Modi को दिया धन्यवाद
- N Biren Singh दूसरी बार बने Manipur के मुख्यमंत्री, ऐसा रहा है राजनीतिक करियर