हमारे देश में रोज न जाने कितने दुष्कर्म होते हैं, न जाने कितने ही माँ-बाप अपनी बेटी को खो देते हैं। ये अपराध थमने का नाम ही नहीं ले रहे। हैवान ऐसे की छोटी सी बच्ची को भी नही बक्शते। हमारे देश में इस अपराध के लिए लड़कियों के कपड़ों को दोषी माना जाता है। ऐसी ही दुष्कर्म एक घटना पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की है जहां एक आठ साल की मासूम जैनब के साथ रेप कर उसकी हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद जोरदार प्रर्दशन हो रहा है वहीं एक न्यूज चैनल की ऐंकर ने इस दिल दहला देनेवाली घटना का एक अनोखे अंदाज में विरोध किया।
ख़बरों के मुताबिक समा टीवी की एंकर किरण नाज इस खबर को पढ़ने के लिए अपनी बेटी को साथ लाईं। किरण बतौर अपनी मासूम बच्ची के साथ ही स्टूडियो पहुंचीं और उन्होंने कैमरे के सामने अपनी बेटी के साथ ही इस खबर को पढ़कर सुनाया। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वो आज एंकर नहीं एक मां हैं।
इस घटना ने पाकिस्तान के लोगों में काफी गुस्सा भर दिया है जिसके कारण गुस्साए लोग सड़कों पर उतर आए हैं। लोगों का गुस्सा अब हिंसा में भी तब्दील होता दिखाई दे रहा है। बता दें कि इस हिंसा में अब तक दो लोगों की जान जा चुकी है। जिस बच्ची के संग इस दरिंदगी को अंजाम दिया गया है वो घर के पास ही ट्यूशन गई थी, इसी दौरान उसका अपहरण किया गया था।
अपहरण के बाद बच्ची जैनब के परिवार को एक वीडियो मिला जिसमें बच्ची किसी अजनबी की चंगुल में दिखाई दे रही है, यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। कई दिनों की तलाश के बाद बच्ची का शव कूड़े के ढेर में मिला था।
पुलिस के मुताबिक बच्ची की हत्या से पहले उसके साथ रेप किया गया। शव देख पुलिस ने अनुमान लगाया कि बच्ची की हत्या भी चार-पांच दिन पहले ही कर दी गई थी। वहीं पंजाब के मुख्मंत्री शहबाज शरीफ ने इस मामले को खुद अपनी निगरानी में जांच कराने की बात कही है।
वहीं एक पाक पत्रकार ने उनका यह वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि शायद ही कभी कोई महिला पत्रकार अपने न्यूज कास्ट में अपनी बेटी को लेकर आई हो। पाकिस्तान ही नहीं भारत में भी लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं। एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट कर लिखा है कि शानदार एंकरिंग और रिपोर्टिंग, भारत में भी ऐसी ही रिपोर्टिंग की जरूरत है।
Not often that you see a TV news anchor bring her own child to her news cast - @SAMAATV 's Kiran Naz did precisely that to make a point about how she felt as a mother in Pakistan #JusticeForZainab #Justice4Zainab pic.twitter.com/6XMXQJmfzV
— omar r quraishi (@omar_quraishi) January 10, 2018
Brilliant reporting and anchoring - wish I Sa more of this in india from where I am - this lady is too good ..!
— deepak jaswani (@jaswanideepak) January 11, 2018
I am from India and am in tears listening this. Didnt knew about what this was before watching. I felt helplessness of anchor. May no child in world have to suffer this.#JusticeForZainab
— LALIT SHARMA (@LALITSHARMAHP) January 10, 2018