PM Modi Karnataka Visit: पीएम मोदी 20 और 21 जून को कर्नाटक दौरे पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने आज बैंगलुरु को कई बड़ी परियोजनाओं की सौगात दी। साथ ही बताया जा रहा है कि पीएम मोदी दूसरे दिन योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस मौके पर पीएम मोदी के साथ कर्नाटक के सीएम बसवाराज बोम्मई भी वहां पर मौजूद थे। उद्घाटन समारोह के अनुसार पीएम मोदी ने वहां मौजूद हजारों लोगों को संबोधित किया। इससे प्रोजेक्ट ईज ऑफ लिविंग और ईज ऑफ डुइंग बिजनेस दोनों को लाभ पहुंचाएगा।
PM Modi Karnataka Visit: रेलवे को दी बड़ी सौगात
पीएम मोदी ने कहा, “डबल इंजन सरकार ने कर्नाटक के तेज विकास का जो भरोसा आपको दिया है, उस भरोसे के आज हम सभी एक बार फिर साक्षी बन रहे हैं। आज 28 हजार करोड़ रुपये का लोकार्पण और शिलान्यास हो रहा है। कर्नाटक में 5 नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स, 7 रेलवे प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास किया गया है। बेंगलुरू के जो सबमर्न इलाके हैं, उनको भी बेहतर कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है।” साथ ही उन्होंने कहा, “ये सभी प्रोजेक्ट कर्नाटक के युवाओं, मध्यम वर्ग, किसानों, श्रमिकों, उद्यमियों को नई सुविधा देंगे, नए अवसर देंगे।”
PM Modi Karnataka Visit: कई सालों से फाइलों में दबी थे प्रोजेक्ट्स
उन्होंने कहा, “आप जानकर हैरान हो जाएंगे कि 16 वर्ष तक ये प्रोजेक्ट्स फाइलों में अटके रहे, मुझे खुशी है कि डबल इंजन की सरकार कर्नाटक और बेंगलुरु की जनता के हर सपने को पूरा करने के लिये जी-जान से जुटी हुई है। बेंगलुरु को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए रेल, रोड, मेट्रो, अंडरपास, फ्लाईओवर, हर संभव माध्यमों पर डबल इंजन की सरकार काम कर रही है।”
PM Modi Karnataka Visit: भारतीय रेल अब वो सुविधाएं, वो माहौल भी देने का प्रयास कर रही है जो कभी एयरपोर्ट्स और हवाई यात्रा में ही मिला करती थीं। भारत रत्न सर एम. विश्वेश्वरैया के नाम पर बेंगलुरु में बना आधुनिक रेलवे स्टेशन भी इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है। साथ ही कोंकण रेलवे के शतप्रतिशत बिजलीकरण के महत्वपूर्ण पड़ाव के हम साक्षी बने हैं।
PM Modi Karnataka Visit: “8 साल में 100 से अधिक बिलियन डॉलर कंपनियां खड़ी हुई हैं”
पीएम मोदी ने कहा, “बेंगलुरु देश के युवाओं के सपनों का शहर है और इसके पीछे उद्यमशीलता है, इनोवेशन है। बेंगलुरु उन लोगों को अपना माइंडसेट बदलने की सीख भी देता है, जो अभी भी भारत के प्राइवेट सेक्टर, प्राइवेट एंटरप्राइज को भद्दे शब्दों से संबोधित करते हैं। बीते दशकों में देश में कितनी बिलियन डॉलर कंपनियां बनी हैं, आप उंगलियों पर गिन सकते हैं, लेकिन पिछले 8 साल में 100 से अधिक बिलियन डॉलर कंपनियां खड़ी हुई हैं, जिसमें हर महीने नई कंपनियां जुड़ रही हैं।”
संबंधित खबरें: