
Viral Video: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें एक बुजुर्ग बारात के साथ आईं कुछ डांसरों के साथ गाड़ी पर चढ़कर डांस कर रहे हैं, तभी वो अचानक नीचे गिरते हैं और शादी में मातम छा जाता है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग अविवाहित था और अपने भाई के परिवार के साथ रहता था, उसी भाई ने इस वीडियो की पुष्टि की है।

यहां देखें Viral Video
दरअसल देवरिया जिले में 11 जून को एक गांव में बारात आई। एक तरफ शादी की रस्में चल रही थीं तो वहीं, दूसरी ओर दरवाजे पर नाश्ता-पानी चल रहा था और कुछ लोग डांसर का डांस देख रहे थे। उसी दौरान एक 50 साल का बुजुर्ग उन डांसरों की गाड़ी पर चढ़ जाते हैं और उनके साथ डांस करने लगे।
डांस करते-करते ये बुजुर्ग गाड़ी पर लगे लोहे की रॉड को पकड़कर स्टंट करने लते हैं। स्टंट करते हुए वह बुजुर्ग रॉड पर उल्टा लटके और तभी अचानक उसका हाथ छूट गया। इसके बाद वो बहुत तेजी से नीचे गिर गए, इनके गिरते ही चारों ओर अफरा-तफरी मच गई।
घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जाता है जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। परिवारवालों ने बुजुर्ग का अंतिम संस्कार कर दिया है।
संबंधित खबरें:
UP News: बदायूं में आयोजित मेले में पहलवानों का डांस गर्ल्स के साथ नाचने का वीडियो Viral