हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ने भले ही बहुमत पा लिया हो पर उसके मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल को हार का सामना करना पड़ा है। हिमाचल में कौन मुख्यमंत्री बनेगा, इसके लिए अब बीजेपी नेतृत्व पेशोपेश में है।

दरअसल पार्टी के सीएम पद के उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल को सुजानपुर सीट से हार का सामना करना पड़ा है। पूर्व मुख्यमंत्री को उनके कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी राजेंद्र सिंह राणा ने करीब 3,500 वोट से हराया। अपनी हार और पार्टी के जीत के बाद पत्रकारों के सामने आते हुए धूमल ने अपनी हार को स्वीकारा। हालांकि उन्होंने कहा कि यह नतीजा अप्रत्याशित है और वह अपने हार का आत्मविश्लेषण करेंगे।

धूमल ने भाजपा की शानदार जीत के लिए विजयी उम्मीदवारों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा पार्टी नेतृत्व जल्द ही मिलकर कुछ निर्णय लेगी। इसी बीच ऊना जिले की कुटलेहड़ सीट से जीतने वाले भाजपा उम्मीदवार वरिंदर कंवर ने धूमल के लिए अपनी सीट छोड़ने की पेशकश की है। धूमल के अलावा प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष सतपाल सत्ती को भी हार का सामना करना पड़ा।

इस वजह से हिमाचल में मुख्यमंत्री के चेहरे के तौर पर कयासो का दौर जारी है। कई लोग केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को इस पद का प्रमुख उम्मीदवार मान रहे हैं। वहीं स्थानीय सूत्रों के अनुसार पूर्व कैबिनेट मंत्री जयराम ठाकुर का नाम भी सीएम के तौर पर सबसे आगे चल रहा है। गौरतलब है कि जयराम ठाकुर जाति से राजपूत हैं और प्रदेश में भी राजपूतों की संख्या सबसे ज्यादा है। ठाकुर सेराज सीट से लगातार पांचवीं बार जीते हैं इसलिए उनकी दावेदारी और भी मजबूत मानी जा रही है। आपको बता दें कि बीजेपी की पिछली सरकार में ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री थे और वह हिमाचल में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

उधर केंद्रीय बीजेपी नेतृत्व ने हिमाचल में नए मुख्यमंत्री की तलाश के लिए रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और नरेंद्र सिंह तोमर को पर्यवेक्षक बनाया है। उनके रिपोर्ट के बाद बीजेपी संसदीय बोर्ड को मुख्यमंत्री के नाम पर आखिरी मुहर लगानी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here