Manish Sisodia: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सरकारी खेल केंद्रों को लेकर अहम जानकारी दी है। सीएम केजरीवाल ने सभी सरकारी खेल केंद्रों को रात 10 बजे तक खुला रखने का निर्देश दिया है। आज डिप्टी सीएम ने इसे लेकर जानकारी दी है।
बता दें कि इस निर्देश के आने का अहम कारण ये है कि त्यागराज स्टेडियम को खेल गतिविधियों के लिए समय से पहले बंद कर दिया जाता है ताकि भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के अधिकारी अपने कुत्तों को वहां घुमा सकें।
Manish Sisodia: मामले का संज्ञान लेते हुए सिसोदिया ने किया ट्वीट

इस खबर को टैग करते हुए सिसोदिया ने ट्वीट करते हुए कहा-‘‘ऐसी खबरें हमारे संज्ञान में आयी हैं कि कुछ खेल केंद्रों को जल्दी बंद किया जा रहा है, जिससे देर रात तक खेलने की इच्छा रखने वाले खिलाड़ियों को असुविधा हो रही है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के सभी सरकारी केंद्रों को रात 10 बजे तक खिलाड़ियों के लिए खुला रखने का निर्देश दिया है।’’
संबंधित खबरें:
Rajya Sabha Polls: सहयोगियों को साथ में रखने की कवायद; Jayant Chaudhary को राज्यसभा भेजेंगे अखिलेश