Bollywood News Updates: बॅालीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म जुग जुग जियो (Jug Jug Jeeyo) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। वहीं इस बीच फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है। ट्रेलर में खुशहाल परिवार को दिखाया गया है। इस फिल्म से यूट्यूबर प्राजक्ता कोली बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। जुग जुग जियो एक कॉमेडी-ड्रामा है, जिसे राज मेहता द्वारा निर्देशित किया गया है। जुग जुग जियो में अनिल कपूर, नीतू सिंह कपूर, वरुण धवन और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
Bollywood News Updates: Salman Khan की फिल्म ‘Kabhi Eid Kabhi Diwali’ से बहनोई Aayush Sharma बाहर!
सलमान खान की फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ (Kabhi Eid Kabhi Diwali) रिलीज होने से पहले ही काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म की शूटिंग कुछ दिनों पहले ही शुरू हुई थी। इस फिल्म में सलमान खान के साथ एक्टर जहीर इकबाल और दबंग एक्टर के जीजा आयुष शर्मा भी नजर आने वाले थे। लेकिन अब आयुष शर्मा और जहीर इकबाल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक आयुष शर्मा और जहीर इकबाल अब सलमान खान की फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। खबर है कि दोनों कलाकार मतभेदों के कारण फिल्म से बाहर हो गए हैं। सलमान के जीजा आयुष शर्मा क्रिएटिव मतभेदों के चलते इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गए हैं। यहां पढ़ें पूरी खबर
Pakistani Actors: ये पाकिस्तानी एक्टर्स आजमा चुके हैं बॉलीवुड में अपना लक
Pakistani Actors: बॅालीवुड में कई पाकिस्तानी एक्टर्स फिल्मों में नजर आ चुके हैं, जिन्होंने चंद फिल्मों से ही लाखों लोगों को अपना दीवाना बना दिया है। बता दें कि इंडिया में भी लोग पाकिस्तानी सीरियल देखना पसंद करते हैं। भारत पाकिस्तान के रिश्ते चाहे जितने भी खराब रहे हो, लेकिन दोनों देशों की फिल्म इंडस्ट्री का प्यार चलता रहता है। कई पाकिस्तानी एक्टर्स है जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाई। आज हम उन्हीं एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे है। Pakistani Actors: बॅालीवुड में कई पाकिस्तानी एक्टर्स फिल्मों में नजर आ चुके हैं, जिन्होंने चंद फिल्मों से ही लाखों लोगों को अपना दीवाना बना दिया है। बता दें कि इंडिया में भी लोग पाकिस्तानी सीरियल देखना पसंद करते हैं। भारत पाकिस्तान के रिश्ते चाहे जितने भी खराब रहे हो, लेकिन दोनों देशों की फिल्म इंडस्ट्री का प्यार चलता रहता है। कई पाकिस्तानी एक्टर्स है जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी खास जगह बनाई। आज हम उन्हीं एक्टर्स के बारे में बताने जा रहे है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Happy Birthday Suhana Khan: 22 साल की हुईं सुहाना खान
Happy Birthday Suhana Khan: बॅालीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान (Suhana Khan) आज अपना 22वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस खास मौके पर फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें जमकर बधाई दे रहे हैं। इसी कड़ी में सुहाना खान को उनकी मां ने सोशल मीडिया पर बर्थडे विश किया है। गौरी खान ने इंस्टाग्राम पर सुहाना की एक अनसीन फोटो शेयर करते हुए बर्थडे विश किया है। गौरी खान ने सोशल मीडिया पर बेटी को विश करते हुए एक खूबसूरत फोटो शेयर की है। फोटो में सुहाना प्रिंटेड शर्ट और ट्राउजर में नजर आ रही हैं। सुहाना ने अपने लुक को हूप्स ईयर रिंग्स के साथ कंप्लीट किया है। सुहाना खान की ये तस्वीर इंटरनेट पर आग की तरह फैल गई है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Cannes 2022: Deepika Padukone ने ब्लैक डीपनेक गाउन में दिखाई दिलकश अदाएं
Cannes 2022: 75th कांस फिल्म फेस्टिवल इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक हसिनाएं अपना जलवा बिखेर रही हैं। हाल ही में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने सोशल मीडिया पर अपना नया लुक शेयर किया जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।दीपिका पादुकोण इस बार कांस फिल्म फेस्टिवल में बतौर जूरी शामिल हुई हैं। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर नए लुक की कुछ पिक्चर्स शेयर की हैं। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।फोटोज में दीपिका पादुकोण ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं। साथ ही उन्होंने डायमंड नेकपीस कैरी किया है। अब तक कान्स फेस्टिवल 2022 से दीपिका के दो लुक सामने आ चुके हैं जो इनके फैंस को काफी पसंद भी आया है। यहां पढ़ें पूरी खबर
Kartik Aaryan के करियर की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनी ‘Bhool Bhulaiyaa 2’
एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। यह मूवी दर्शकों की उम्मीदों पर खरी उतर रही है। बता दें कि ‘भूल भुलैया-2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। पहले ही दिन इस इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने 14 करोड़ रुपए से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। इसके साथ ही ‘भूल भुलैया-2’ कार्तिक आर्यन के करियर की पहली बड़ी ओपनर फिल्म भी बन गई है। इस फिल्म ने अक्षय कुमार की ‘बच्चन पांडे’ (13.25 करोड़ ) और आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी (10.50 करोड़) को पीछे छोड़ दिया है। यहां पढ़ें पूरी खबर