BPSC Paper Leak: बीपीएससी की परीक्षा रद्द होने पर गरमाई राजनीति, विपक्ष ने सरकार पर बोला हमला, यहां पढ़ें किसने क्या कहा..

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा रद्द होने के बाद इस पर सियासत शुरू हो गई है।

0
291
BPSC Paper Leak
BPSC Paper Leak

BPSC Paper Leak: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की पीटी परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक होने के बाद अब बिहार में राजनीति गरमा गई है। विपक्षी दल इस मसले को लेकर सरकार पर हमला बोलने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं। बता दें कि बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा रविवार यानी आज दोपहर 12 बजे से होनी थी। लेकिन पेपल लीक होने के चलते परीक्षा रद्द करने की घोषणा कर दी गई। इसके बाद, अब विपक्ष इसे लेकर सरकार पर निशाना साध रही है।

67th BPSC Paper Leak
67th BPSC Paper Leak

BPSC Paper Leak: यहा पढ़ें किसने क्या कहा…

बीपीएससी पेपर लीक मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सख्त रुख अपनाने को कहा है और पुलिस को जांच में तेजी लाने के संकेत दिये हैं। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जिस व्यक्ति ने भी पेपर लीक किया होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Tejashwi Yadav ने कहा- BPSC का नाम बदल देना चाहिए

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव ने पेपर लीक मामले में सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए कहा कि, “बिहार के करोड़ों युवाओं और अभ्यर्थियों का जीवन बर्बाद करने वाले इस बिहार लोक सेवा आयोग का नाम बदलकर अब बिहार लोक पेपर लीक आयोग” कर देना चाहिए। जिन मेहनती, प्रतिभाशाली अभ्यर्थियों ने हजारों किमी की यात्रा की, उनके लिए यह किसी सदमे से कम नहीं है।

RJD नेता ने कहा जब BPSC जैसे संस्थान का पेपर लीक हो रहा है तो फिर बाकी का क्या होगा? पेपर लीक को लेकर सदन में आवाज उठाई,लेकिन सरकार ने नहीं सुना। जिन छात्रों ने बड़ी मेहनत से दूर से आकर परीक्षा दी, लेकिन परीक्षा रद्द हो गया।अब सरकार हर छात्र को 5 हज़ार मुआवजा दे। साथ ही दोषियों की गिरफ्तारी हो।

Tejashwi Yada
BPSC Paper Leak

बिहार के पूर्व मंत्री Mukesh Sahani ने पेपर लीक पर दिया बयान

विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के प्रमुख और बिहार के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी का भी पेपर लीक मामले में बयान सामने आया है। बीपीएससी की 67वीं पीटी परीक्षा रद्द होने पर मुकेश सहनी ने कहा कि, रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की गैर तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी (एनटीपीसी) की परीक्षा को लेकर हुई गड़बड़ी से अभी छात्र उबर भी नहीं पाए थे कि अब बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पेपर लीक हो गया।

BPSC Paper Leak
BPSC Paper Leak

पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि, भले ही इस पेपर लीक के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया है, लेकिन उन छात्रों का क्या दोष, जो परीक्षा की तैयारी कर दूर दराज से परीक्षा केंद्र पहुंचे थे। बच्चों के कोचिंग-किताबों के खर्च पर आज बीपीएससी के अध्यक्ष के गैर जिम्मेदार रवैया ने पानी फेर दिया। पेपर लीक होना छात्रों के भविष्य के लिए नीम पर करैला साबित हुआ।

Chirag Paswan ने बिहार के सीएम से पेपर लीक को लेकर मांगा जवाब

लोजपा (Lok Janshakti Party) के अध्‍यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) पेपर लीक होने की घटना को चिंता का विषय बताया। चिराग पासवान ने कहा कि प्रदेश में इतना बड़ा पेपर लीक होना सरकार की नाकामी को दर्शाता है। आखिर कब तक बिहार के युवाओं के भविष्य के साथ ऐसे ही खिलवाड़ होता रहेगा।

इतना ही नहीं उन्होंने बिहार के के सीएम से सवाल पूछते हुए भी कहा कि, आज इस घटना ने पूरे देश में बिहार प्रदेश को शर्मसार कर दिया है। क्या इसका कोई जवाब है।

Jitan Ram Manjhi ने दिया बड़ा बयान, कहा- बीपीएससी पर पहले भी लग चुका है बड़ा दाग

वहीं हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (Hindustani Awam Morcha) के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी Jitan Ram Manjhi) ने RJD नेता द्वारा सरकार पर सवाल खड़े करने पर कहा कि, जिनके शासनकाल में BPSC सीएम हाउस की कठपुतली बन गई थी, रिजल्ट सेटिंग के कारण बीपीएससी अध्यक्ष तक को जेल जाना पड़ा, आज वही लोग सरकार के काम-काज पर सवाल उठा रहे हैं!

सरकार के समर्थन में ट्वीट कर लिखते हुए कहा कि, BPSC पेपर लीक मामले पर सरकार कारवाई कर रही है, युवाओं के भविष्य से खेलने वालों को बख़्शा नहीं जाएगा,चाहे कोई हो।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here