AR Rahman की बेटी Khatija Rahman की शादी की पहली तस्वीर आई सामने, देखें Photo

AR Rahman की बेटी खतीजा रहमान (Khatija Rahman) ने शादी रचा ली है। बेटी की शादी की खबर खुद रहमान ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है। 

0
234
Khatija Rahman 
AR Rahman की बेटी Khatija Rahman की शादी की पहली तस्वीर आई सामने

बॅालीवुड के मशहूर सिंगर ए आर रहमान (AR Rahman) की बेटी खतीजा रहमान (Khatija Rahman) ने शादी रचा ली है। बेटी की शादी की खबर खुद रहमान ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है। खतीजा ने रियासदीन रियान संग शादी की। शादी की तस्वीर भी सामने आ गई है। देखते ही देखते फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। अबतक इस तस्वीर को लाखों से ज्यादा लाइक्स आ गए हैं। 

AR Rahman की बेटी Khatija Rahman
AR Rahman की बेटी Khatija Rahman

AR Rahman ने शेयर की बेटी की शादी की तस्वीर

रहमान ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी की शादी की पहली तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- ‘ईश्वर कपल को आशीर्वाद दें..आपकी शुभकामनाओं और प्यार के लिए धन्यवाद।’ फोटो में कपल खतीजा और रियासदीन सोफा पर बैठे हैं जबकि उनके पिता ए आर रहमान, मां सायरा बानो, भाई ए आर अमीन और बड़ी बहन रहीमा रहमान उनके पीछे खड़े हैं। फैंस इन फोटोज पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं।

खतीजा रहमान और रियान के लुक की बात करें तो दोनों ने अपनी शादी के दिन सफेद रंग में आउटफिट में में दिखाई दे रहे हैं। खतीजा ने फ्लोरल कुर्ता और रियान ने सफेद शेरवानी पहनी है। साथ ही खतीजा हिजाब पहने नजर आ रही हैं। 

बता दें कि दिसंबर 2021 में खतीजा और रियासदीन की सगाई हुई थी। खतीजा ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी थी। तस्वीरों में खतीजा पिंक कलर की ड्रेस और मास्क पहनी हुई थीं उनके साथ फोटो में मंगेतर रियासदीन शेख मोहम्मद (Riyasdeen Shaik Mohamed) भी थे जो की एक ऑडियो इंजीनियर है। बता दें कि खतीजा को हिजाब पहनने की वजह से सोशल मीडिया पर कई बार ट्रोल किया गया था।

download 29
Khatija Rahman

आपको बता दें कि एआर रहमान के तीन बच्चे हैं- जिनका नाम खतीजा, रहीमा और एआर अमीन है। बात खतीजा की करे उन्होंने रजनीकांत की एंथीरन के पुड़िया सॉन्ग के साथ सिंगिंग की शुरुआत की थी। इसके अलावा खतीजा ने तमिल फिल्मों में कुछ गाने गाए हैं।

यह भी पढ़ें:

AR Rahman की बेटी Khatija Rahman की हुई सगाई, जानिए कौन हैं रहमान के दामाद

Dhaakad का पहला गाना रिलीज, ‘She is On Fire’ में Kangana Ranaut दिखीं फुल स्वैग में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here