एक्ट्रेस मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) अक्सर चर्चा में रहती हैं। मंदिरा को कई बार उनकी फोटोज और बेबाक अंदाज के लिए ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ता है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। वह अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। वहीं इस बीच मंदिरा ने अपने दोस्त के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह पूल में हैं।

Mandira Bedi ने शेयर की तस्वीर
बताते चले कि मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का निधन बीते साल जून में हुआ था। जिसके बाद मंदिरा को उनके कपड़ों के लिए काफी ट्रोल किया गया था। वहीं अब एक बार फिर मंदिरा बेदी ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। फोटो में मंदिरा अपने दोस्त के साथ मस्ती करती हुई दिख रही है, जिन्हें देखकर कुछ लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। इन तस्वीरों में मंदिरा अपने दोस्त संग पूल में बिकिनी में नजर आ रही हैं।
मंदिरा इन फोटो को शेयर करते हुए लिखा- ‘जन्मदिन मुबारक हो आदि, यह तस्वीर सब कुछ कह रही है। इसके खास मायने हैं। हम एक दूसरे को कब से जानते हैं। क्या बॉडिंग है हमारी मुझे तुम पर भरोसा है (कोविड में ऐसा करने के लिए) तुम्हें अधिक खुशी प्यार और सफल मिले लव यू, 17 साल की उम्र से मेरे सबसे प्यारे दोस्त।’ फैंस इस फोटो को देखकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, ‘क्या यह आपका नया पति है?’ बता दें कि मंदिरा ने अपने कमेंट सेक्शन को भी बंद कर दिया है।

इस बीच मंदिरा बेदी के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार वह डिजनी प्लस हॉटस्टार की वेब सीरीज ‘सिक्स’ में नजर आई थीं। मंदिरा 2 बच्चों की मां हैं।
यह भी पढ़ें:
Karan Johar का शो ‘Koffee with Karan’ हुआ बंद, निर्देशक ने ट्वीट कर दी जानकारी
ईद पार्टी के बाद Shehnaaz Gill को Salman Khan पर आया प्यार, बोलीं- ‘मुझे छोड़कर आओ’, Video वायरल