IPL 2022: Chennai Super Kings का सामना Royal Challengers Bangalore से, क्या धोनी के धुंरधर विराट की सेना पर पड़ेंगे भारी?

IPL 2022 का 49वां मुकाबला Chennai Super Kings और Royal Challengers Bangalore के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में खेला जाएगा।

0
173

IPL 2022 का 49वां मुकाबला Chennai Super Kings और Royal Challengers Bangalore के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन में खेला जाएगा। धोनी की कप्तानी में पिछले मैच में चेन्नई की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है। चेन्नई की टीम इसी प्रदर्शन को दोहराना चाहेगी। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए पिछला तीन मैच अच्छा नहीं रहा है।

बैंगलोर की टीम इस समय 10 मैचों में पांच जीत हासिल करके छठे पायदान पर है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम इस मुकाबले में पलटवार करने उतरेगी। प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए यह मुकाबले उसके लिए अहम है। पिछले तीन मैचों में हार मिलने के बाद टीम अंकतालिका में नीचे खिसक गई है। वहीं चेन्नई की टीम ने 9 मुकाबले में 3 जीत हासिल करके नौवें पायदान पर बनी हुई है। धोनी की कप्तानी में चेन्नई की टीम में फिर से वो भरोसा लौट आया है जिससे वो अभी भी प्लेऑफ की रेस में बने हुए हैं।

IPL 2022

दोनों टीमों के बीच कुल 29 मुकाबलों में CSK ने 19 मुकाबलों में बाजी मारी है, जबकि RCB को महज 9 मैचों में जीत मिली है। एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था।

IPL 2022 के लिए दोनों टीमों की संभावित इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान एवं विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, ड्वेन प्रिटोरियस, सिमरजीत सिंह, महेश थीक्षाना, मुकेश चौधरी।

रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर : फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक, वनिन्दु हसरंगा, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड।

चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम

20220412 223835

रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, मोईन अली, रुतुराज गायकवाड़, दीपक चाहर, अंबाती रायुडू, ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, महीष तीक्षणा, राजवर्धन हंगरगेकर, सिमरजीत सिंह, डेवेन कॉन्वे, मिचेल सेंटनर, ड्वेन प्रीटोरियस, एडम मिल्ने, सुभ्रांश सेनापति, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सी हरि निशांत, एन जगदीशन, के भगत वर्मा।

रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर की पूरी टीम

RCB

विराट कोहली, ग्लैन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, वानिंदु हसारंगा, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, फाफ डू प्लेसिस, आकाश दीप, अनुज रावत, शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, शरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरनडॉर्फ, फिन एलन, सुयाष प्रभुदेसाई, चामा वी मिलिंद, अनीशवर गौतम, नवनीत सिसौदिया, डेविड विले, सिद्दार्थ कौल और लुविंथ सिसौदिया।

संबंधित खबरें:

IPL 2022 का प्लेऑफ कोलकाता में और फाइनल की मेजबानी करेगा अहमदाबाद, लखनऊ में खेला जाएगा वुमेन्स टी20 चैलेंजर्स ट्रॉफी, दर्शकों से खचाखच भरा रहेगा स्टेडियम

IPL 2022 के लीग स्टेज में खेले जाएंगे 70 मुकाबले, मुंबई में 58 दिनों तक चलेगा क्रिकेट का महाकुंभ, टूर्नामेंट से जुड़ी देखें सारी डिटेल्स

IPL 2022: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को क्यों सता रहा है नॉकआउट मैचों का डर? मुख्य मैचों में कहीं खराब ना हो जाए हमारी किस्मत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here