Share Market: शेयर कारोबार के पहले दिन सोमवार को बीएसई सेंसेक्स दोबारा गिरा। 627 अंकों की कमी देखने को मिली। वहीं निफ्टी में 171 अंकों की गिरावट आई। बाजार की सुस्त रफ्तार को देखते हुए निवेशकों में तनाव है। कारोबार खुलते ही नौ बजे अधिकतर टॉप शेयर भी लाल निशान पर दिख रहे हैं। घरेलू बाजार पर सीधा असर वैश्विक बाजार और रूस-यूक्रेन युद्ध का देखा जा सकता है।
Share Market: एनटीपीसी, विप्रो, पावरग्रिड के शेयर अभी आगे
कारोबारी सप्ताह के पहले दिन एनटीपीसी, विप्रो, पावरग्रिड के शेयर अभी आगे हैं। इन शेयरों के भाव में करीब 1 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी जा सकती है। वहीं आईटीसी, एचसीएल, सनफार्मा, टाटा स्टील, रिलायंस, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, कोटक बैंक के शेयर अभी लाल निशान पर चल रहे हैं।
Share Market: सोना लुढ़का, चांदी स्थिर
सरार्फा कारोबार में आज सोना लुढ़का है, वहीं चांदी का भाव स्थिर बना हुआ है। राजधानी दिल्ली में आज 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 48,390 रुपये पहुंच गया है। इसमें कल के मुकाबले 10 रुपये की गिरावट आई है। वहीं 1 किलोग्राम चांदी का भाव आज 63,500 रुपये है, जोकि स्थिर है।
संबंधित खबरें