भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए दूसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को हरा तीन टी-20 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर लिया है। भले ही टीम इंडिया ने इस मैच को अपने हाथ से गंवा दिया हो लेकिन वनडे सीरीज की तरह तीसरा मैच जीतकर टीम इंडिया टी-20 सीरीज पर कब्जा जरूर करना चाहेगी। खैर, क्रिकेट में जीत हार तो लगी रहती है, दूसरे टी-20 मैच के बाद इंडिया टीम ने कप्तान विराट कोहली का 29वां जन्मदिन बेहद ही अलग अंदाज से मनाया।

जैसे ही कोहली ने अपने जन्मदिन का केट काटा हार्दिक पंड्या ने पूरा केक कोहली को पोतकर अपना पुराना हिसाब चुकता किया। उन्होंने इस बात का खुलासा अपने एक ट्वीट से किया। जिसमें वह अपना बदला नंबर 1 की बात कर रहे हैं।

अपने जबरदस्त खेल से करोंडों लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले कप्तान विराट कोहली का 29वां जन्मदिन काफी धूमधाम मनाया। बता दें कि खेल में कमाई के मामले में फोर्ब्स की सूची में टॉप 10 में शामिल विराट कोहली ने जन्मदिन की मस्ती भी शानदार तरीके से की। विराट कोहली ने ट्विटर पर बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें पोस्ट कीं। इन तस्वीरों को देख आप अंदाजा लगा सकते हैं कि विराट की बर्थडे पार्टी कैसे मनी होगी। पार्टी मे कितना मज़ा आया होगा…

इससे पहले राजकोट में हुए दूसरे टी-20 मैच में शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने टीम की बल्लेबाजी को हार के लिए जिम्मेदार ठहराया। बता दें कि न्यूजीलैंड टीम ने कोलिन मुनरो की नाबाद 109 रनों की पारी के दम पर भारत के सामने 197 रनों का लक्ष्य रखा था। भारतीय टीम इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 156 रन ही बना सकी। भारत की ओर से कप्तना विराट कोहली ने 42 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here