UP News: अलीगढ़ में वर्ष 2015 में दो लोगों की हत्या हुई थी। इस मामले की कोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने आरोपियों को दोषी करार देते हुए फैसला सुनाया। 5 आरोपियों को फांसी की सजा, एक आरोपी का किया आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। दो लोगों की हत्या के मामले में 6 लोगों के नाम दर्ज थे।एडीजी थर्ड ने सुनाई फांसी की सजा, देहली गेट थाना इलाके के शाहजमाल में जमीनी विवाद को लेकर हुई थी हत्या।

UP News: शादी समारोह के दौरान हुई थी लड़ाई

दिल्ली गेट थाना इलाके के महमूद नगर में 24 जुलाई 2015 को एक शादी के दौरान जमीनी विवाद पर चर्चा हुई। बात झगड़े में बदल गई। आरोप है कि कुछ लोगों ने दोनों को गोली मारने के बाद लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला। पूरा मामला जमीनी विवाद को लेकर था। हत्या के बाद कोर्ट में मामला विचाराधीन था।
अभियोजन पक्ष के वकील कृष्ण कुमार जौहरी ने बताया कि इस मामले पर सुनवाई करते हुए एडीजे थर्ड राजेश भारद्वाज ने आरोपियों कपिल, भूरा, आसिफ, एहसान, अमित, ठाकुर समेत पांच को फांसी की सजा सुनाई गई है, वहीं एक आरोपी वकील को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। कोर्ट का फैसला आने के बाद आरोपियों को जिला कारागार के लिए ले जा रहे थे। उस वक्त बड़ी संख्या में भीड़ मौजूद थी।
संबंधित खबरें
- UP News: हिंदुस्तान लीवर फैक्ट्री से लाखों रुपये का साबुन लेकर निकला ट्रक गायब, पुलिस ने किया बरामद
- UP News: कौशांबी जेल प्रशासन की बड़ी पहल, महामृत्युंजय और गायत्री मंत्र से बदल रही कैदियों की जिंदगी, अपराध की दुनिया छोड़, अच्छा नागरिक बनाना है मकसद