Corona Case in India: भारत में एक बार फिर कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। देश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के 2,541 नए केस सामने आए हैं। जिसके बाद अब भारत में कुल सक्रिय मामले बढ़कर 16,522 हो गए। साथ ही 30 लोगों की कोरोना से मैत हो गई है। बता दें कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1,862 लोग ठीक भी हुए है।
Corona Case in India: महाराष्ट्र में कोरोना के मरीज
सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज दिल्ली, महाराष्ट्र से सामने आ रहे है। बात अगर महाराष्ट्र की करें तो महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 144 नए मरीज मिले है। बता दें कि बीते दिन महाराष्ट्र में 2 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में 95 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। वहीं, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 916 पर पहुंच गया है।
दिल्ली में कोरोना के मरीज
बात अगर दिल्ली की करें तो दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 1094 नए मरीज मिले है। बता दें कि बीते दिन दिल्ली में 1083 नए मरीज आए थे। वहीं कोरोना से एक व्यक्ति की मौत भी हुई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार संक्रमण की दर बढ़कर 4.82 प्रतिशत हो गई है। दिल्ली में कोरोना के 3,975 एक्टिव मरीज हो गए है।
यूपी में कोरोना के मरीज
उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 213 लोगों कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वही इस दौरान सबसे चिंताजनक बात यह है की इस अवधि में 2 मरीजों की मौत हो गई है। बता दें, बीते शनिवार को जहां एक मरीज की मौत हो गई थी वही 226 नए मामले सामने आए थे। जिसके बाद प्रदेश में इस वक्त 1199 एक्टिव कोरोना से संक्रमित मरीज है।
हरियाणा में कोरोना के मरीज
हरियाणा में बीते 24 घंटे में कोरोना के 417 नए मरीज सामने आए हैं। सबसे ज्यादा मरीज गुरुग्राम में 331 नए की पुष्टि हुई हैं, वहीं फरीदाबाद में 72 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।
संबंधित खबरें: