IPL 2022 का 22वां मुकाबला Chennai Super Kings और Royal Challengers Bangalore के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 7.30 से खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स को इस मैच में जीत की दरकार होगी। चेन्नई सुपर किंग्स को अब तक खेले गए चारों मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। यह मैच चेन्नई के लिहाज से काफी अहम होने वाला है क्योंकि चेन्नई को इस सीजन में अपनी पहली जीत की तलाश है। वहीं बैंगलोर की टीम इस बार अच्छी लय में दिख रही है।
चेन्नई इस समय अंकातालिका में सबसे नीचे 10वें नंबर पर है। वहीं, फॉफ डु प्लेसी की कप्तानी वाली बैंगलोर चार मैचों में तीन जीत के साथ छह अंक लेकर तीसरे नंबर पर मौजूद है। बैंगलोर अगर आज जीतती है तो वह आठ अंकों के साथ टॉप पर पहुंच जाएगी।

चेन्नई और बैंगलोर आईपीएल में 29 बार एक-दूसरे के आमने-सामने हो चुके हैं। इन मुकाबलों में चेन्नई का पलड़ा अधिकतर भारी रहा है। सीएसके की टीम ने 19 मुकाबलों में जीत दर्ज की है जबकि बैंगलोर के खाते में केवल नौ ही जीत आई है। दोनों टीमों के बीच पिछले 12 मुकाबलों में आरसीबी को केवल दो ही जीत मिली है जबकि 10 में उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा है।
IPL 2022 के लिए दोनों टीमों की संभावित इलेवन
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, मुकेश चौधरी/राजवर्धन हैंगरगेकर, महेश थेक्साना/ड्वेन प्रिटोरियस।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फॉफ डु प्लेसी (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, डेविड विली/ जोश हेजलवुड, वनिन्दु हसरंगा, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।
चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम
रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, मोईन अली, रुतुराज गायकवाड़, दीपक चाहर, अंबाती रायुडू, ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, महीष तीक्षणा, राजवर्धन हंगरगेकर, सिमरजीत सिंह, डेवेन कॉन्वे, मिचेल सेंटनर, ड्वेन प्रीटोरियस, एडम मिल्ने, सुभ्रांश सेनापति, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सी हरि निशांत, एन जगदीशन, के भगत वर्मा।
रॉयल चैंलेजर्स बैंगलोर की पूरी टीम
विराट कोहली, ग्लैन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, वानिंदु हसारंगा, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, फाफ डू प्लेसिस, आकाश दीप, अनुज रावत, शाहबाज अहमद, महिपाल लोमरोर, शरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरनडॉर्फ, फिन एलन, सुयाष प्रभुदेसाई, चामा वी मिलिंद, अनीशवर गौतम, नवनीत सिसौदिया, डेविड विले, सिद्दार्थ कौल और लुविंथ सिसौदिया।
संबंधित खबरें:
IPL 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और कोलकाता के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा पहला मुकाबला