EWS Certificate: केंद्र सरकार द्वारा देश में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण की व्यवस्था की गई है। इसमें छात्रों को 10 प्रतिशत का आरक्षण मिलता है। इसमें शामिल होने वालों को EWS यानी Economic Weaker Section की कैटेगरी में रखा जाता है। इसके अंतर्गत आने वाले छात्र सरकारी सहायता से उच्च शिक्षा और सरकारी नौकरी में 10 प्रतिशत का आरक्षण प्राप्त कर सकते हैं। यदि आप आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में आते हैं तो EWS सर्टिफिकेट बनवाकर इसका फायदा ले सकते हैं। इस खबर में हम आपको इस सर्टिफिकेट से जुड़ी सभी जानकारियां देंगे।
EWS Certificate से मिलते हैं कई फायदे
EWS Certificate बनवाने वाले उम्मीदवारों को सरकार की तरफ से कई तरह की सुविधाएं मिलती हैं। इसमें यदि आप छात्र की श्रेणी में आते हैं तो आपको कॉलेज या किसी संस्थान में एडमिशन के समय कट ऑफ और फीस में छूट मिलती है। यदि आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो उसमें भी आपको एक अलग श्रेणी में रखकर 10 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाता है।
EWS Certificate बनवाने की शर्तें
EWS Certificate बनवाने के लिए केन्द्र सरकार की तरफ से कुछ शर्तें रखी गई हैं। सरकार के इन मानदंडों में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को ही इसका फायदा मिलता है। नियमों के अनुसार उम्मीदवार के परिवार की सलाना आय 8 लाख से कम होनी चाहिए और साथ ही उनके पास 5 एकड़ से कम जमीन होनी चाहिए। उम्मीदवार के पास 1 हजार sq ft से ज्यादा जमीन पर घर नहीं होना चाहिए और यदि व्यक्ति शहर में रह रहा है तो उसके पास 900 sq ft से ज्यादा की जमीन पर घर नहीं होना चाहिए।

EWS Certificate बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड (Aadhar Card)
- पैन कार्ड (PAN Card)
- निवास प्रमाण पत्र (Address Proof)
- एम्प्लॉयमेंट सर्टिफिकेट (Employment Certificate)
- आय प्रमाण पत्र (Income Certificate)
- पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)
- मोबाइल नंबर (Mobile Number)
EWS Certificate के लिए कैसे करें अप्लाई?
इसके लिए आपको ऑनलाइन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। इसके बाद इसमें मांगी गई सभी जानकारियां दर्ज करें। आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि यह फॉर्म ऑफलाइन मोड में जमा किया जाएगा। यह फॉर्म अपने क्षेत्र के SDM Office में जमा करें। वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका EWS Certificate बनकर आपको मिल जाएगा।
संबंधित खबरें:
PAN Card Linking Late Fees: 31 मार्च के बाद भी करा सकते हैं पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक