इन दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वन डे सीरीज चल रहा है और इस सीरीज में कंगारू टीम की हालत पतली ही नजर आ रही है। भारत ने अब तक खेले गए तीनों मैचो को जीतकर सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अब तक इस सीरीज में खेल के तीनों विभागों में पिछड़ती हुई नजर आ रही है। ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ की टीम की खूब आलोचना कर रहे हैं। इसमें माइकल क्लार्क और माइकल बेवन सबसे आगे हैं।

तीसरे वन डे में हार के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि कंगारूओं ने करीब 40 रन कम बनाए। क्लार्क ने इस ट्वीट के साथ एक विडियो भी अपलोड किया, जिसमें उन्होंने शतक के साथ वापसी करने वाले एरोन फिंच की तारीफ भी की। क्लार्क ने लिखा कि ‘हालांकि कंगारू टीम ने इस मैच में करीब 40 रन कम बनाए और  यह निराशाजनक है कि कंगारू टीम ऐसा नहीं कर पाई।’

टर्बनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह ने क्लार्क को सलाह देते हुए ट्वीट किया कि ‘दुनिया को बेहतरीन बल्लेबाज देने वाले कंगारू टीम का बेहतरीन और क्वॉलिटी दौर अब खत्म हो चुका है। इसलिए ‘दोस्त मुझे लगता है कि तुम्हें अपना रिटायरमेंट छोड़कर फिर से खेलना शुरू करना चाहिए।’

हम आपको बता दें कि भज्जी ने यह ट्वीट मजाक में ही किया था और इसका मजाकिया उत्तर देते हुए क्लार्क ने लिखा कि अब मेरे पुराने पैरों को कमेंट्री बॉक्स की एसी की आदत लग गई है। क्लार्क ने लिखा कि ऑस्ट्रेलिया को अपनी हालत सुधारने के लिए काफी कुछ करने की जरूरत है।

आपको बता दें कि इंदौर के बाद दोनों टीमें बेंगलुरु पहुंच चुकी हैं, जहां वृहस्पतिवार को चौथा एकदिवसीय मैच खेला जाएगा। चोट के बाद भारतीय टीम में अक्षर पटेल की फिर से वापसी हुई है, वहीं चोट के कारण एश्टन एगर ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर हो चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here