Ramadan 2022 Wishes: मुस्लिम समुदाय के सबसे पवित्र महीने रमज़ान की शुरुआत आज 3 अप्रैल से हो गई है। रमज़ान अरबी शब्द ‘अर-रमाद’ से निकला है जिसका मतलब होता है चुभती गर्मी। इस्लामिक मान्यता के मुताबिक, रमज़ान की शुरुआत चांद देखने के बाद होती है। बता दें कि रमज़ान इस्लामिक कैलेंडर का नौवां महीना है। इसको त्यौहार का महीना भी कहा जाता है।
गौरतलब है कि रमज़ान के दौरान पूरे महीने मुस्लिम भाई-बहन दिन भर रोजा रखते हैं और साथ ही पांच वक्त की नमाज भी पढ़ते हैं। आमतौर पर रमज़ान का महीना 29 से 30 दिन का होता है जो ईद के चांद के साथ खत्म होता है। इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा कुरान का भी अध्ययन किया जाता है।
Ramadan 2022 Wishes: भेजें बधाई संदेश
रमज़ान के इस मौके पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को Wishes के तौर पर यह WhatsApp Messages भेज सकते हैं। इस खास अवसर पर आप अपने साथियों और प्रियजनों को इन शुभकामना संदेशों के साथ Ramzan Mubarak की बधाई भेजें।
1- रमज़ान का चांद देखा
रोजे की दुआ मांगी
रोशन सितारा देखा
आप की खैरियत की दुआ मांगी
रामादान मुबारक
2- होंठों पे न कभी कोई शिकवा चाहिए
बस निगाह-ए-करम और दुआ चाहिए
चांद तारों की तमन्ना नहीं मुझको
आप रहें सलामत खुदा से यही दुआ करते हैं
आप सभी को माहे रमजान 2022 मुबारक हो
3- चांद से रौशन हो रमज़ान तुम्हारा
इबादत से भरा हो रोज़ा तुम्हारा
हर रोज़ा और नमाज़ कबूल हो तुम्हारी
यही अल्लाह से है दुआ हमारी
4- रात को नया चांद मुबारक
चांद को चांदनी मुबारक
फलक को सितारे मुबारक
सितारों को बुलंदी मुबारक
और आपको हमारी तरफ से
Ramzan Mubarak 2022
5- रमज़ान में हो जाए सबकी मुराद पूरी
मिलें सबकों ढेरों खुशियां
और न रहे कोई ख्वाहिश अधूरी
Ramadan Mubarak 2022
6- खुशिया नसीब हों जन्नत करीब हो
आप चाहे जिसे वो आपके करीब हो
कुछ इस तरह हो करम अल्लाह का
मक्का और मदीना की आपको ज़ियारत नसीब हो
Ramadan Mubarak 2022
7- हम आपके दिल में रहते हैं
इसलिए हर दर्द सहते हैं,
कोई हमसे पहले विश न करे
करे आपको इसलिए सबसे पहले
रमज़ान मुबारक कहते हैं
8- मुबारक हो आपको खुदा की दी यह जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी यह जिंदगी,
गम का साया कभी आप पर ना आए
दुआ है यह हमारी आप सदा यूं ही मुस्कराएं
रमज़ान मुबारक
9- रमज़ान की आमद है
रहमतें बरसाने वाला महीना है
आओ आज सब खताओं की माफी मांग लें
दर-इ-तौरबा खुला है इस महीने में
Ramzan Mubarak 2022
10- ये सुबह जितनी खूबसूरत है
उतना ही खूबसूरत आपका हर एक पल हो
जितनी भी खुशियां आपके पास आज हैं
उससे भी ज्यादा वो आपके पास कल हों
माह-ए-रमज़ान मुबारक
संबंधित खबरें: