उत्तर कोरिया के राष्ट्रपति किंम जोंग उन ने जहां कुछ दिनों पहले अमेरिका को चेतवानी देते हुए उससे बराबरी करने की बात कही थी। वहीं अब अमेरिका ने उत्तर कोरिया को चेताते हुए कहा है कि अगर उसने परमाणु एवं बैलिस्टिक मिसाइल अभियान को खत्म नहीं किया तो उसे नष्ट कर दिया जाएगा।

बता दें कि संयुक्त राष्ट्रा में अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने चेतावनी भरे अंदाज में कह दिया है कि कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु मुद्दे पर संयुक्तम राष्ट्रक के सभी विकल्प खत्म हो गए हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि हम इस मामले में सुरक्षा परिषद में जो कुछ कर सकते थे, वो सारे विकल्प लगभग खत्म हो चुके हैं। वहीं उन्होंने आगे चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि हम में से कोई भी युद्ध नहीं चाहता है। मगर परमाणु मुद्दे पर कूटनीति विफल होने की स्थिति में अमेरिकी रक्षा मंत्री जिम मैटिस इस पर ध्यान देंगे।

वहीं अमेरिका और उसके सहयोगी देशों के अधिकारियों द्वारा प्योंगयांग को काबू में करने के तरीके खोजने के बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति मंगलवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे। बैठक के इतर गुरुवार को जापान और दक्षिण कोरिया के अपने समकक्षों से मिलेंगे।

इसके अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किन जोंग उन को ‘रॉकेट मैन’ बुलाते हुए मजाक उड़ाया है। अपने ट्वीट में राष्ट्रपति ट्रम्प ने संयुक्त राष्ट्र द्वारा लगाए गए प्रतिबंधों के बाद उत्तर कोरिया के लोगों द्वारा ईंधन लेने के लिए लगने वाली लंबी कतारों को लेकर भी व्यंग्य किया। ट्रंप ने रविवार को ट्वीट कर कहा, “मैंने बीती रात दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून से बात की। मैंने उनसे पूछा कि रॉकेट मैन कैसा है। उत्तर कोरिया में गैस लेने के लिए बड़ी-बड़ी कतारें लग रही हैं। बहुत बुरा है।”

गौरतलब है कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने अमेरिका को चेतावनी देते हुए कहा था कि सैन्य ताकत के लिहाज से वह लगभग अमेरिका के ‘बराबर’ पहुंच गया है। वह उत्तर कोरिया को आंख दिखाने की कोशिश ना करे। साथ ही किम ने सभी प्रतिबंधो के बाद अपना परमाणु हथियार के कार्यक्रम को पूरा करने का संकल्प लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here