एक तरफ जहां देश में वीआईपी कल्चर को खत्म करने की कोशिश की जा रही है वहीं अब सुप्रीम कोर्ट का एक फैसला इसी वीआईपी कल्चर को बढ़ावा दे सकता है। जहां बड़ी मुश्किलों के बाद मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों की गाड़ियों से लाल बत्ती हटी थी पर अब इसी तरह का कुछ नया फिर से लगने जा रहा है।
जी हां, देश के प्रधान न्यायाधीश और सुप्रीम कोर्ट के जजों के आधिकारिक वाहनों पर आप को जल्द ही नई तरह के झंडे और विशेष चिह्न दिखाई दे सकते हैं।
#NEWS: चीफ जस्टिस और सुप्रीम कोर्ट के बाकी जजों के आधारिक वाहनों पर अब एक विशेष फ्लैग और प्लेट नजर आयेगी pic.twitter.com/MUacuP27NU
— APN NEWS (@apnnewsindia) August 25, 2017
दरअसल सुप्रीम कोर्ट के डिप्टी रजिस्ट्रार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है प्रधान न्यायाधीश और बाकी जजों के आधिकारिक वाहनों पर एक समान तरीके के झंडे की जरूरत को देखते हुए अब नए तरह के झंडे और विशेष चिन्ह लगाए जाएंगे।
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने देश के सभी हाई कोर्टों को भी यह झंडा अपनाने की सलाह दी है। बस फर्क सिर्फ इतना होगा झंडे में सुप्रीम कोर्ट की जगह उस हाई कोर्ट का नाम लिखा होगा। खबरों कि माने तो इस नए डिजाइन में राष्ट्रीय झंडे के साथ साथ अशोक की लाट और न्याय का तराजू बना हुआ होगा।