India Post GDS Result: भारतीय डाक ने GDS भर्ती के लिए आयोजित की गई परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। यह रिजल्ट Jammu-Kashmir और West Bengal Circle के लिए जारी किया गया है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा में भाग लिया था, वह भारतीय डाक की आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर के डाउनलोड कर सकते हैं।

2 हजार से अधिक उम्मीदवारों का हुआ चयन
उस भर्ती प्रक्रिया द्वारा भारतीय डाक के Branch Post Master (BPM), Assistant Branch Post Masterसहायक ब्रांच पोस्टमास्टर (ABPM) और डाक सेवक के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। भारतीय डाक की ओर से जारी किए गए रिजल्ट के अनुसार ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए आयोजित की गई परीक्षा के Jammu Kashmir Circle में 265 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। वहीं, West Bengal Circle में 1,940 उम्मीदवारों का चयन किया गया है। इनके चयन के माध्यम से कुल 2,357 उम्मीदवारों को नियुक्ति की जाएगी।

India Post GDS Result कैसे करें चेक?
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट appost.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिखाई दे रहे Results पर जाएं।
- अब “West Bengal/ Jammu and Kashmir Result” लिंक पर क्लिक करें।
- अब परिणाम आपके सामने की स्क्रीन पर एक PDF Form में खुलेगा।
- अब ctrl+f की मदद से अपना नाम और रोल नंबर खोजें।
- अंत में India Post GDS Result डाउनलोड करें और इसका Print Out निकलवा लें।
संबंधित खबरें:
Allahabad High Court Result 2021 हुआ जारी, इस प्रोसेस से करें चेक
DRDO Recruitment 2022: अपरेंटिस के 150 पदों पर निकली भर्तियां, 14 मार्च तक करें अप्लाई