Virat Kohli आज श्रीलंका के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। इस महत्वपूर्ण मौके पर भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली को भारतीय टीम की कैप देकर सम्मानित किया। मोहाली में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
Virat Kohli ने खेल रहे हैं अपना 100वां टेस्ट
विराट कोहली को कैप देते हुए राहुल द्रविड ने कहा कि आप इसके योग्य हैं, आपने इस कमाया है और उम्मीद है कि यह बस शुरुआत है आगे काफी कुछ आने वाला है। जैसा कि हम ड्रेसिंग रूम में कहते हैं, इसे दोगुना करें। विराट कोहली ने इसके बाद राहुल द्रविड़ को अपना आइडल बताते हुए अंडर-15 के उन पलों को याद किया जब वह एनसीए में उनसे मिले थे।

विराट कोहली ने इस कैप को रिसीव करते हुए कहा कि यह मेरे लिए यह खास पल है। मेरी पत्नी यहां है और मेरा भाई भी है। सभी को बहुत गर्व है। यह वास्तव में एक टीम गेम है और यह आपके बिना संभव नहीं हो सकता था। बसीसीआी को भी धन्यवाद। मौजूदा समय में हम क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट खेलने के साथ आईपीएल के कई मैच खेलते हैं, अगली पीढ़ी को अगर कुछ ले सकती है तो यह कि मैंने टेस्ट क्रिकेट में 100 मैच खेले हैं।
भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा (c), मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (w), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह
संबंधित खबरें
Virat Kohli के 100वें टेस्ट पर बोले कोच राहुल द्रविड़, “वह इतने से नहीं होगा संतुष्ट”