HJS Exam 2020: Uttar Pradesh High Justice Service (HJS) 2020 Mains Exam के तारीखों की घोषणा कर दी गई है। मुख्य परीक्षा का आयोजन 25 से 27 मार्च तक प्रयागराज में किया जाएग। अभ्यर्थी Revised Exam Schedule इलाहाबाद हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट allahabadhighcourt.in पर देख सकते हैं। पहली परीक्षा का आयोजन 11 से 13 फरवरी के बीच होना था, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई थी।
जिसके बाद अब Revised Schedule जारी किया गया है। इसके अनुसार सीधी भर्ती मुख्य परीक्षा 25, 26 व 27 मार्च को आयोजित होगी तथा सीमित विभागीय परीक्षा 26 व 27 मार्च को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। इस बात की जानकारी इलाहाबाद हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार Niranjan Chandra Pandey ने दी।
HJS Exam 2020: इन पदों पर होगी भर्ती
Uttar Pradesh High Justice Service 2020 Mains Exam में सफल हुए उम्मीदवारों का चयन Assistant Review Officer (ARO), Computer Assistant, Additional Private Secretary (English) और Additional Private Secretary (Hindi) के पदों पर होगा।
HJS Exam 2020: Vacancy Details
इस परीक्षा के द्वारा डिस्ट्रिक्ट जजों के कुल 98 पदों को भरा जाएगा। इसमें वर्गों के अनुसार भर्ती निकाली गई है। अनारक्षित वर्ग के लिए 45 पद, OBC के लिए 23 पद, SC के लिए 18 पद व ST के लिए 1 पद रखा गया है।
संबंधित खबरें: