OIL Recruitment 2022: Oil India Limited में निकली भर्तियां, 15 मार्च तक करें अप्लाई

0
322
OIL Recruitment 2022
OIL Recruitment 2022

OIL Recruitment 2022: सरकारी नौकरी तलाश रहे उम्मीदवरों के लिए यह खबर जरूरी है। Oil India Limited ने भर्ती के लिए आवेदन जारी किया है। इस भर्ती प्रक्रिया द्वारा कुल 55 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इसमें Manager, Superintending Medical Officer, Senior Medical Officer, Senior Officer आदि पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार OIL की आधिकारिक वेबसाइट oil-india.com पर जाकर 15 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

OIL logo 696x210 1

OIL Recruitment 2022: Educational Qualification

  • Manager: इस पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने Engineering में 4 साल का Graduation किया होना चाहिए। साथ ही, न्यूनतम 65% के साथ SAP HCM Degree और 3 साल का Experience होना चाहिए।
  • Superintending Medical Officer: DNB या MCI द्वारा मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज या संस्थान से MD (Paediatrics) या DNB ( Paedriatics) किया होना चाहिए।
  • Senior Medical Officer: इस पद के लिए उम्मीदावर के पास MCI द्वारा मान्यता प्राप्त कॉलेज या संस्थान से MBBS की डिग्री के साथ ही कम से कम 3 साल का Experience होना चाहिए।
  • Senior Officer (Civil): इस पद के लिए उम्मीदवार ने कम से कम 65% के साथ Electrical Engineering में 4 साल की Graduation Degree हासिल की होनी चाहिए।
  • अन्य पदों के लिए Educational Qualification अलग-अलग है जिसके लिए उम्मीदवार नीचे दिया गया नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
Coffee Tutorial YouTube Thumbnail 19 1024x576 1

Age Limit

जारी किए गए रिक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को पदानुसार निर्धारित किए गए आयु सीमा का भी ध्यान रखना होगा। इसमें अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 27 वर्ष व अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

OIL Recruitment 2022: Vacancy Details

  • Manager: 1 Post
  • Superintending Engineer: 2 Post
  • Superintending Medical Officer: 2 Post
  • Senior Medical Officer: 1 Post
  • Senior Security Officer: 1 Post
  • Senior Officer: 43 Post
  • Senior Accounts Officer / Senior Internal Audit: 5 Post
application

OIL Recruitment 2022 Application Fees

इन भर्ती पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित किए गए आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। General और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं, SC/ ST/ PwD/ EWS/ Ex-Serviceman को कोई आवेदन शुल्क नही देना होगा।

online application

OIL Recruitment 2022 में कैसे करें अप्लाई?

  • सबसे पहले OIL की आधिकारिक वेबसाइट oil-india.com पर जाएं।
  • होमपेज पर भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।
  • नए पेज पर “Application Form” के लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां मांगी जा रही जानकारियां दर्ज करें।
  • अब मांगे गए सभी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
  • इसके बाद अपने आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • एक बार अपने फॉर्म को Verify करें और फिर “Submit” पर क्लिक कर दें।
  • अंत में अपने फॉर्म को डाउनलोड करें और इसका Print Out निकलवा लें।

Notification For Recruitment In OIL

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here