Virat Kohli अपना 100वां टेस्ट बिना दर्शकों की मौजूदगी में खेलेंगे, BCCI के इस फैसले से फैंस हुए नाराज

0
414
Virat Kohli

Virat Kohli अगले महीने होने वाले श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे। टी20 सीरीज में विराट को आराम दिया गया है। भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली 4 मार्च से पहले टेस्ट में वापसी करेंगे। वह अपना 100वां टेस्ट खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। लेकिन दर्शकों के लिए बुरी खबर है कि इस मैच में दर्शकों को स्टेडियम में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई है।

Virat Kohli श्रीलंका के खिलाफ खेलेंगे अपना 100वां टेस्ट

virat kohli
virat kohli

चार मार्च से खेले जाने वाले मुकाबले में दर्शकों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी है। यह मैच बंद दरवाजों के पीछे खेला जाएगा। बीसीसीआई के इस फैसले से कुछ फैंस काफी नाराज हैं और बीसीसीआई के इस फैसले की कड़ी आलोचना की है। फैंस का कहना है कि भारतीय टीम कई मैचों में फैंस की मौजूदगी में खेल रही है, यहां तक कि बेंगलुरु में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति दी गई है, जहां पर मोहाली से ज्यादा कोविड केस आए हैं। 

पंजाब क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष आर पी सिंगला ने कहा कि हां टेस्ट मैच के दौरान कार्यरत व्यक्तियों के अलावा हम बीसीसीआई के निर्देशानुसार समर्थकों को मैदान पर आने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। अब भी मोहाली और पड़ोस के इलाकों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, तो बेहतर है कि हम सावधानी बरतें। जाहिर तौर पर क्रिकेट प्रेमी निराश होंगे क्योंकि तीन साल बाद मोहली में अंतरराष्ट्रीय मैच का आयोजन हो रहा है।

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), मयंक अग्रवाल, प्रियंक पांचाल, विराट कोहली , श्रेयस अय्यर, हनुमा विहार, शुबमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, आर अश्विन (फिटनेस), जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (वाईस), मोहम्मद शमी, सिराज, उमेश यादव, सौरव कुमार। 

श्रीलंकाई टेस्ट टीम: दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, लाहिरू थिरिमाने, धंनजय डी सिल्वा, कुसल मेंडिस, एंजेलो मेथ्युस, दिनेश चांदीमल, चरित असलंका, निरोशन डिकवेला, चमीका करुणारत्ने, रमेश मेंडिस, लाहिरू कुमारा, सुरंगा लकमल, दुष्मंता चमीरा, विश्व फर्नांडो, जेफरी वांडरसे, परवीन जयविक्रमा, लसिथ एम्बुलडेनिया।

संबंधित खबरें

IPL 2022 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच, 26 मार्च को वानखेड़े में खेला जाएगा पहला मुकाबला

Sri Lanka ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, क्लीन स्वीप के इरादे से उतरेगी India

Virat Kohli ने बताया क्यों छोड़ी थी IPL 2021 के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की कप्तानी, कहा-वर्कलोड मैनेज करने में हो रही थी परेशानी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here