बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे के जारी अटकलों के बीच राजद प्रमुख लालू यादव ने आज साफ किया कि तेजस्वी इस्तीफा नहीं देंगे। राजद विधायक दल की बैठक के बाद प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए लालू ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किसी से भी इस्तीफे की मांग नहीं की है।
लालू ने साफ किया कि महागठबंधन को पांच साल का बहुमत मिला है और यह महागठबंधन पांच साल तक चलेगा। तेजस्वी पर अभी आरोप लगा है लेकिन आरोप साबित नहीं हुआ है। लालू ने जोर देते हुए कहा कि जहां जरुरत होगी वहां तेजस्वी सफाई देंगे पर इस्तीफा देंगे।
नीतीश कुमार से मतभेद के सवाल पर लालू ने कहा, ‘नीतीश महागठबंधन के नेता हैं, उनके साथ हमारा कोई मनमुटाव नहीं है। हमारी रोज बाते होती हैं, अभी हमने कल भी नीतीश से बात की और बताया कि हम कुछ दिनों के लिए रांची जा रहे हैं।’
मीडिया पर निशाना साधते हुए लालू ने कहा तेजस्वी के इस्तीफे की बात हवा-हवाई है और मीडिया द्वारा गढ़ी गई हैं। वहीं इस दौरान उन्होंने बीजेपी को भी घेरा और कहा कि बीजेपी नीतीश कुमार पर लार टपका रही है। वह महागठबंधन में दरार डालकर सत्ता में वापस आने की राह देख रही है, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे।
आपको बता दें कि आज शाम नीतीश कुमार भी अपने विधायकों को लेकर बैठक करने जा रहे हैं और उस बैठक में इस सम्बन्ध में कोई अहम निर्णय आने की संभावना है।