कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। बाजवा ने ट्वीट कर कहा कि सुषमा स्वराज ने इराक से लापता 39 भारतीयों के बारे में झूठ बोला है। बाजवा का कहना है कि “सुषमा यह कह कर सबको गुमराह कर रही हैं कि लापता भारतीय बादुश की जेल में है जब कि यह जेल पहले ही आईएसआई के द्वारा तबाह कर दी गई है।”

बता दें कि सुषमा स्वराज ने इन लापता भारतीयों के बारे में कहा था कि गायब भारतीय इराक की किसी जेल में बंद हो सकते हैं। लेकिन एक निजी समाचार चैनल ने अपनी पड़ताल में दावा किया है कि मोसुल जेल को आईएसआईएस ने तबाह कर दिया गया है और वहां किसी के जिंदा बचने की उम्मीद नहीं है।

बता दें कि बाजवा ने ही संसद में पहली बार इस मुद्दे को उठाया था और सवाल किया था कि इनके लापता 39 भारतीय बच्चे कहां है?

हालांकि विदेश राज मंत्री वी.के. सिंह ने कुछ ही दिन पहले इस मामले में कहा था कि इराक के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की तरफ से उन्हें बताया गया है कि तीन साल पहले इराक में लापता हुए भारतायों को आईएसआई ने मोसुल नजदीक बादुश की जेल में कैद कर लिया था और अभी ऐसे हालात नहीं हैं कि बादुश की जेल की तलाशी ली जा सके। उस वक्त उन्होंने यह भी कहा था कि जब हालात ठीक होंगे उसके बाद ही वहां की असली स्थिति की जानकारी दी जा सकेगी लेकिन आज तक इसकी कोई जानकारी नहीं आई है।

अब बाजवा का कहना है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ऐसा करके पीड़ित परिवारों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है और वह इसके खिलाफ जल्द ही संसद में विशेषाधिकार प्रस्ताव पेश करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here