कैटरीना कैफ और रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म जग्गा जासूस के एक गाने में डांस करती हुई नजर आई आसाम मूल की अभिनेत्री बिदिशा बेजबरुआ ने आत्महत्या कर ली है। वह एक मशहूर अभिनेत्री, गायिका और एंकर थी और आसाम में काफी लोकप्रिय भी थी। सोमवार शाम गुरुग्राम में पुलिस को उनका शव पंखे से लटकता हुआ मिला।
बताया जा रहा है की बिदिशा अभी कुछ दिनों पहले ही गुरुग्राम में शिफ्ट हुई थी और गुरुग्राम के पॉश इलाके सुशांत लोक में रह रही थी। बिदिशा के पिता पिछ्ले दो दिनों से उसका फ़ोन ट्राई कर रहे थे पर वह फ़ोन नहीं पिक कर रही थी। किसी अनहोनी की आशंका होने पर बिदिशा के पिता ने गुरुग्राम पुलिस से संपर्क किया। जब पुलिस अभिनेत्री के आवास पर गई तो दरवाजा अंदर से लॉक मिला और दरवाजा तोड़ने पर बिदिशा का शव पंखे से लटकता हुआ मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरु कर दी है। जांच दल बिदिशा के मोबाइल फोन, फेसबुक और अन्य सोशल नेटर्विकंग वेबसाइट के चैट की जांच कर रही है। उधर आसाम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनवाल ने भी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से संपर्क कर उचित जांच सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
बताया जा रहा है कि बिदिशा अपने पति का किसी दूसरी महिला के साथ अफेयर होने से परेशान थी और इसी के कारण उन्होंने यह कदम उठाया है। बिदिशा के पिता ने बताया कि बिदिशा ने एक साल पहले ही नितीश झा नाम के युवक से प्रेम विवाह किया था पर पति-पत्नी के बीच अभी कुछ अच्छा नहीं चल रहा था और पति से अक्सर उसकी लड़ाई होती रहती थी। पुलिस ने बिदिशा के पिता के शिकायत पर नितीश के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
#BREAKING:#gurugram में अभिनेत्री विदिशा बेजबरुआ ने की खुदकुशी,घर में संदिग्ध हालत में मिला शव, पुलिस ने पति को किया गिरफ्तार@gurgaonpolice
— APN NEWS (@apnnewsindia) July 19, 2017