ICC Women’s Cricket World Cup जीतने वाली टीम के लिए प्राइज मनी की घोषणा कर दी है। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने मंगलवार को इस टूर्नामेंट के लिए पिछली बार की तुलना में करीब डबल प्राइज मनी की घोषणा की है। इस बार वर्ल्ड कप विजेता टीम को 1.32 मिलियन अमेरिकी डॉलर (करीब 10 करोड़ रुपये) मिलेंगे। महिला वर्ल्ड कप के मैच 4 मार्च से 3 अप्रैल के बीच न्यूजीलैंड के छह वेन्यू पर खेले जाएंगे।
ICC Women’s Cricket World Cup में इस बार डबल हुई प्राइज मनी
इस वर्ल्ड कप में इंग्लैंड अपना ताज बचाने उतरेगी, इंग्लैंड की टीम डिफेंडिंग चैंपियन है। इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 9 रनों से हराकर खिताब अपने नाम किया था। आईसीसी ने कहा कि ओवरऑल प्राइज मनी को लगभग 75 प्रतिशत बढ़ाया गया है। जिसमें टीमों को 3.5 मिलियन डॉलर (26.47 करोड़ रुपये) मिलेंगे। जो पिछली बार की प्राइज मनी से 1.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर (11.35 करोड़ रुपये) ज्यादा है। उप विजेता की 6 लाख अमेरिकी डॉलर (4.53 करोड़ रुपये) मिलेंगे।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर है। जहां पांच मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है। वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने दो मुकाबले गंवा चुकी है। इस सीरीज के बाद वर्ल्ड कप का मैच खेला जाएगा। इस सीरीज को वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है।
संबंधित खबरें: